Oct 29, 2023

​सिल्क की साड़ियों में खूब लटके झटके मारतीं हैं रेखा, अदाएं देख बड़े बड़े शहंशाह भी फिदा

अवनि बागरोला

नीली साड़ी

बहुत ही एलिगेंट लुक वाली रेखा जी की ये आसमानी नीले और गोल्डन रंग की साड़ी अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है। मांग टीका के साथ रेखा जी ने इसे प्लीट्स स्टाइल में लंबे पल्लू के साथ ड्रेप किया है।

Credit: Instagram

वेलवेट सिल्क साड़ी

वेलवेट, टैसल और सिल्क की ये एलिगेंट हैदराबादी स्टाइल की सूट कम साड़ी, रेखा जी के कातिल नैन नक्श के साथ खूब गजब ढा रही है।

Credit: Instagram

पिस्ता ग्रीन साड़ी

बनारसी सिल्क पैटर्न की ये पिस्ता ग्रीन और गोल्डन साड़ी को रेखा जी ने ओपन पल्ला स्टाइल में कंट्रास्ट के फुल स्लीव्स बनारसी ब्लाउज संग पेयर किया है।

Credit: Instagram

लाल साड़ी

करवा चौथ पर सुहागिन लुक फ्लॉन्ट करना है, तो रेखा जी जैसी लाल गोल्डन सिल्क की खूब शाईन वाली साड़ी से बेहतर शायद ही कुछ है। गोल्डन हॉल्टर नेक ब्लाउज भी इसके साथ जचेगा।

Credit: Instagram

आयवरी साड़ी

आयवरी और सुनहरे शेड की टैसल वाली बनारसी सिल्क साड़ी को आप कंट्रास्ट के किसी डार्क शेड वाले ब्लाउज और ज्वेलरी संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

माउस कलर चेक्स साड़ी

माउस कलर की ये चैक्स पैटर्न की रेखा जी की साड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही है।

Credit: Instagram

काली सफेद साड़ी

काले सफेद लुक वाली साड़ियां कभी स्टाइल से बाहर नहीं जाती हैं। आप इस साड़ी संग चोकर सेट और मांग टीका फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

बैंगनी साड़ी

सीधा पल्ला स्टाइल वाली रेखा जी की ये साड़ी एकदम राजसी लुक दे रही है।

Credit: Instagram

नीली पीली साड़ी

क्लासिक लुक वाली ये नीली और पीली साड़ी को आप करवा चौथ पर स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करवा चौथ की ऐसी मेहंदी देख पति के साथ सासू मां भी हो जाएंगी लट्टू

ऐसी और स्टोरीज देखें