Feb 03, 2025
By: Avni Bagrolaट्यूब स्टाइल की ये फ्लोरल मिली ड्रेस और ब्लेजर का लुक वैलेंटाइन्स डे पर बहुत ही ज्यादा प्यारा लगेगा।
Credit: Instagram
बॉडीकॉन लेदर की ये वेट लुक वाली ड्रेस का भी जवाब नहीं है। ब्लड रेड कलर की ये ड्रेस आप बूट्स के साथ स्टाइल करें।
Credit: Instagram
मिनी स्लिट कट वाली ये टर्टल नेक प्लेन ड्रेस भी काफी बोल्ड लुक दे रही है। स्लिट वाली स्लीव्स के साथ ये ड्रेस वैलेंटाइन्स पर आप ब्लैक स्टॉकिंग्स के साथ स्टाइल करें।
Credit: Instagram
वैलेंटाइन्स के लिए ये ड्रेस परफेक्ट है, ऑफ शोल्डर लेस जालीदार कॉर्सेट और पेंसिल स्कर्ट का लुक वाकई गजब है।
Credit: Instagram
वी नेक की ये सीक्वेन वाली बॉडीकॉन ड्रेस का भी लुक वैलेंटाइन्स पर कमाल लगेगा।
Credit: Instagram
लाल रंग की ये स्कर्ट और टॉप वाली ड्रेस का लुक भी अच्छा लग रहा है। ऐसी ड्रेसेज इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है। कूल, कैजुअल और कम्फर्टेबल लुक के लिए ये ट्राई करें।
Credit: Instagram
फ्लोई लुक वाली ये साटन सिल्क की रेड हॉट ड्रेस आपके बॉयफ्रेंड का दिल जीत लेगी।
Credit: Instagram
मिनी लुक में वेलवेट की ड्रेसेज भी खूब शानदार लुक देंगी।
Credit: Instagram
मिरर और थ्रेडवर्क की ये गाउन ड्रेस का लुक भी जबरदस्त है।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स