Oct 5, 2023

​सिंदूर खेला में आलिया-ऐश जैसी साड़ी पहन करें श्रृंगार, सब कहेंगे 'खूब भालो'

अवनि बागरोला

बनारसी साड़ी

जैकी जैसी ये लाल सफेद बनारसी साड़ी नवरात्रि, करवा चौथ, दुर्गा पूजा के लिए एकदम ही शानदार ऑप्शन है।

Credit: Instagram

लहरिया साड़ी

दीपिका पादुकोण की ये लाल लहरिया पैटर्न की साड़ी भी सिंदूर खेला के लिए अच्छी है, आप इस साड़ी बंगाली ज्वेलरी और सफेद ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

हैवी वर्क साड़ी

डोला रे की ये ऐश्वर्या और माधुरी की हैवी वर्क वाली साड़ियां सुहागिनों के लिए बेहतरीन है।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती वर्क साड़ी

सिंदूर खेला के लिए आलिया की ये गोटा पत्ती वर्क की साड़ी बेस्ट है, आप इस साड़ी को जरी वाले ब्लाउज के साथ भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

बंगाली स्टाइल की ये हल्के सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी भी कुछ कम नहीं है। कातिल अदाएं फ्लॉन्ट करने के लिए बैलून स्लीव्स का पफी ब्लाउज ही बेस्ट है।

Credit: Instagram

सिल्क साड़ी

बंगाली स्टाइल की ऐश्वर्या राय की ये गोल्डन वाइट सिल्क साड़ी भी प्यारा लुक दे रही है।

Credit: Instagram

कॉटन साड़ी

ऑम्ब्रे पैटर्न की ये कॉटन की साड़ी भी क्लासी लुक दे रही है।

Credit: Instagram

हैंड पेंटेड साड़ी

इन दिनों रॉयल लुक वाली हैंड पेंटेड साड़ियां खूब फैशन में हैं, आप भी विद्या बालन जैसा लुक नवरात्रि पूजा में ट्राई कर सकती हैं।

Credit: Instagram

दुल्हन लुक

ट्रेडिशनल बंगाली लुक के लिए ये दुल्हन वाली लाल साड़ियां भी खूब जचेंगी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: करण के काउच की शोभा बढ़ाएंगे ये सितारे, स्टाइलिश अंदाज में पहले भी मचाया धमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें