Dec 8, 2022
By: Medha Chawla8 दिसंबर को Gujarat Vidhan Sabha Chunav की मतगणना हुई। सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा की विधानसभा सीट पर थी। जी हां, इस बार Rivaba Jadeja भी पिच पर उतरीं।
Rivaba Jadeja की लाइफस्टाइल की चर्चा हर जगह हो रही है। रिवाबा मूल रूप से जूनागढ़ की रहने वाली हैं। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बड़े कारोबारी और कांट्रैक्टर हैं।
रिवाबा जडेजा की संपत्ति के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। ADR की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय रिवाबा की कुल संपत्ति 97 करोड़ से अधिक यानी 97,35,59,222 रुपये है।
रिवाबा और उनके पति के पास 10,26,000 रुपये कैश है और बैंक, वित्तीय कंपनियों और एनबीएफसी के पास उनके 39,76,56,746 रुपये डिपॉजिट हैं।
रिवाबा जडेजा को ज्वैलरी की भी अच्छी कलेक्शन है। रिवाबा के पास 120 ग्राम और उनके पति के पास 80 तोला सोना है। रिवाबा की डायमंड ज्वैलरी 14,80,000 रुपये की है।
प्रॉपर्टी की बात करें, तो एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, रिवाबा जडेजा के पास कोई प्रॉपर्टी नहीं है, लेकिन उनके पति के पास 60 लाख का एग्रीकल्चर लैंड और 30 लाख का नॉन-एग्रीकल्चर लैंड है।
रविंद्र जडेजा के पास कईं कमर्शियल बिल्डिंग्स भी हैं, जिनकी कीमत कुल 23,53,00,000 रुपये है। जडेजा के पास 8,62,00,000 रुपये की आवासीय बिल्डिंग्स भी हैं।
रिवाबा जडेजा और उनके पति रविंद्र जडेजा पर कोई लोन नहीं है, और ना ही उनपर इनकम टैक्स देय है। रिवाबा की इनकम का स्रोत बिजनेस है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स