​एथनिक में मां रवीना की तरह मस्त लगती हैं राशा थड़ानी, देखें सावन के लिए सूट-साड़ी​

Jul 2, 2023

अवनि बागरोला

क्लासी लहंगा

राशा का ये लहंगा बहुत ही क्लासी वाइब्स दे रहा है, शादी पार्टी में गर्ल्स ऐसे लहंगे को शॉर्ट कुर्ती के साथ गरारा स्टाइल में भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पीला सूट

सावन में पहनने के लिए राशा ये पीला सूट भी काफी प्यारा लुक दे रहा है, थ्रेडवर्क वाले इस कुर्ते को आप लेगिंग या पैन्ट्स पर भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

संडे के मजेदार जोक्स

शरारा सेट

पेस्टल पिंक शेड का ये शरारा सेट राशा पर खूब जच रहा है। सावन में व्रत पूजा कर रही गर्ल्स इसे कातिल अंदाज में स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सफेद सूट

सिंपल और सुंदर लुक वाला ये सफेद सूट बहुत ही एलिगेंट लग रहा है, सावन में आप इस कुर्ती को खास हरी लेगिंग और दुपट्टे के साथ पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

बेज लहंगा

बारिक वर्क वाला ये बेज शेड का लहंगा भी काफी प्यारा लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

बनारसी सिल्क का ये कुर्ती पैन्ट सेट सावन के लिए एकदम परफेक्ट है। मेहंदी कलर का ये सूट आप गोल्डन दुपट्टे के साथ भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

हरा लहंगा

बॉटल ग्रीन शेड का ये लहंगा काफी हसीन लग रहा है। डिजाइनर बैक वाली चोली के साथ आप कोई शरारा और दुपट्टा भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

चुड़ीदार सूट

गहरे पीले रंग की ये कुर्ती और चूड़ीदार सलवार त्यौहारों के हिसाब से बहुत ही प्यारी चॉइस है।

Credit: Instagram

नेट की साड़ी

राशा की ये नेट पैटर्न की साड़ी भी सावन में खूब जचेगी। गर्ल्स इसे गोल्डन ब्लाउज पर पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फैशन क्वीन अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, देखें 10 स्टाइलिश लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें