Apr 10, 2023

बेहद स्टाइलिश है Raveena Tandon की लाडली बेटी, गर्ल्स देखें Rasha Thadani के एथनिक लुक्स

अवनि बागरोला

ग्रीन लहंगा

राशा का ये एथनिक बॉटल ग्रीन शेड का गोल्डन छापा वर्क वाला लहंगा बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है। गर्ल्स इसे राशा की तरह ही स्टाइलिश बैक वाली चोली के साथ स्टाइल कर सकती हैं।​

Credit: Instagram

सिंपल लहंगा

​रवीना टंडन की लाड़ली बेटी राशा का ये ब्राउन वेलवेट शेड का सिंपल लहंगा बहुत ही क्लासिक फील वाला लग रहा है। राशा ने इस ए लाइन पैटर्न वाले लहंगे को कट स्लीव्स वाली मैचिंग चोली के साथ पहना है। शादी संगीत में आप इसे दुपट्टे के बिना भी पहन सकती हैं।​

Credit: Instagram

ब्लैक एंड वाइट लहंगा

राशा थदानी का ये ब्लैक एंड वाइट शेड का सिंपल चेक पैटर्न का लहंगा बहुत ही एलिगेंट लुक दे रहा है। क्लासी लहंगे के साथ आप राशा की तरह ही फुल स्लीव्स की स्वीट हार्ट नेक वाली चोली पहन सकते हैं।​

Credit: Instagram

पीच शेड का लहंगा

पिंक और पीच शेड का ये बनारसी पैटर्न लहंगा काफी क्यूट लग रहा है। गर्ल्स इस लहंगे को किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं, आप भी इसे रफल पैटर्न की स्लीव्स और दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।​

Credit: Instagram

सफेद सूट

​स्टनिंग लुक वाला राशा की ये सफेद कुर्ती और प्लाजो का सेट काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। आप इस कुर्ती को किसी कंट्रास्ट के कलर के प्लाजो और दुपट्टे के साथ भी पहन सकती हैं।​

Credit: Instagram

पीली कुर्ती और चुड़ीदार

पीले रंग स्लीवलेस मोतियों के वर्क वाली कुर्ती के साथ राशा ने मैचिंग चुड़ीदार पहना है। गर्ल्स किसी भी त्योहार पर इस आउटफिट को पहना सकती हैं, खूब जचेगी।

Credit: Instagram

देसी लुक

गोल्डन ज़री वाली ये ओपन पल्ला साड़ी राशा पर खूब खिल रही है। आप भी इस देसी लुक वाली साड़ी को गोल्डन ज्वेलरी और बिंदी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

पिस्ता ग्रीन लहंगा

पिस्ता ग्रीन रंग के इस लहंगे को राशा ने टॉप पैटर्न की मैचिंग चोली के साथ स्टाइल किया है, आप इसे किसी पिंक शेड की डिजाइनर चोली के साथ भी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

​कुर्ती और शरारा​

​हल्के गाजरी गुलाबी शेड की ये कुर्ती को राशा ने मैचिंग शरारा के साथ पेयर अप किया है।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: भारत में इस जगह है जुड़वा बच्चों का गांव