कुलदीप राघव
Mar 10, 2023
रैप सिंगर बादशाह यानी ‘आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया’ के फैंस करोडों की संख्या में है जो उनके गानों के साथ-साथ उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं।
Credit: Facebook
बादशाह हाल ही में किए अपने शानदार फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
Credit: Facebook
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वाले बादशाह अपने फैंस के लिए लग्जरी और स्टाइलिश लाइफ से जुड़े फोटो साझा करते रहते हैं।
Credit: Facebook
बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसमें बादशाह मोस्ट मस्कुलर पोज में नजर आ रहे हैं।
Credit: Facebook
बादशाह ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने ही रैप सॉन्ग पर बाइसेप्स डंबल कर्ल एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं।
Credit: Facebook
बाइसेप्स डंबल कर्ल एक्सरसाइज करने से बाइसेप्स का साइज बढ़ता है और मसल्स की स्ट्रेंथ भी बढ़ती है।
Credit: Facebook
एक टीवी शो में बात करते हुए बादशाह ने कहा था कि मैं वह खाना खाता हूं जो खाने में अच्छा भले ना हो, पर खाने के बाद अच्छा महसूस कराए।
Credit: Facebook
बादशाह हमेशा हैल्दी डाइट लेते हैं जिससे उन्हें फिट रहने और वर्कआउट करने में काफी मदद मिलती है।
Credit: Facebook
बादशाह कहते हैं कि जब लॉकडाउन के बाद मैंने स्टेज पर शो किया तो मुझे लगा कि मेरा स्टेमिना काफी कम हो गया है। 2 घंटे के शो में मुझे 15 से 20 मिनट में ही थकान महसूस होने लगी थी। इसलिए वजन घटाया।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स