Dec 3, 2023

​लग्जरी घर तो लाखों की गाड़ियों के मालिक हैं रणदीप हुड्डा, नवाबी जिंदगी जीना है पसंद

अवनि बागरोला

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम हाल ही में मणिपुरी रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं।

Credit: Instagram

हालांकि साधारण शादी करने वाले रणदीप हुड्डा के शौक और नेट वर्थ कुछ कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

उनकी कुल नेट वर्थ 80 करोड़ के आस पास की है। वहीं वे बड़ी प्रॉपर्टी और कारों के मालिक हैं।

Credit: Instagram

घोड़ों का रणदीप को खूब शौक है।

Credit: Instagram

मुंबई के वर्सोवा में रणदीप का बहुत प्यारा सा घर है।

Credit: Instagram

लग्जरी गाड़ियों में उनके पास 77 लाख की मर्सिडीज है।

Credit: Instagram

होमटॉउन हरियाणा में भी उनके पास बहुत जमीन है।

Credit: Instagram

रणदीप के पास Vintage Willys 4*4 जीप भी है, जिसे लेना उनका बचपन का सपना था।

Credit: Instagram

साथ ही रणदीप 65.32 लाख की वोल्वो वी90 के भी मालिक हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पट्टू-पश्मीना नहीं ये दुनिया की सबसे महंगी शॉल, खरीदने में छूट जाएंगे पसीने

ऐसी और स्टोरीज देखें