Feb 3, 2024
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे आलिया और रणबीर दोनों का ही देसी सनातनी लुक खूब अच्छा लग रहा था।
Credit: Instagram
आलिया ने बहुत प्यारी नीली साड़ी तो रणबीर ने सफेद धोती कुर्ता और शॉल पहन देसी बाबू वाला अवतार धारण किया था।
आलिया की इस खास रामायण थीम की साड़ी के तो खूब चर्चे हुए हैं। जिसको बनाने में करीब 10 दिन लगे थे।
आलिया की साड़ी की कीमत करीब 45 हजार के आस पास बताई जा रही है।
हालांकि आलिया की बेहद खूबसूरत साड़ी रणबीर की शॉल के आगे फेल थी।
सफेद धोती कुर्ते के साथ रणबीर ने बेज आइवरी शेड पर काली एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली बहुत ही खूबसूरत शॉल कैरी की थी।
रणबीर ने खास पश्मीना शॉल ओढ़ी थी। जिसकी कीमत एक लाख सात हजार थी।
कश्मीर की खास सुपर मंहगी पश्मीना शॉल्स की बुनाई ज्यादातर लद्दाख में मिलने वाली चंगथंगी बकरियों के ऊन से ही होती है।
चंगथंगी बकरी के साथ साथ पश्मीना याक के ऊन से भी बनती है, जिसकी कीमत और भी ज्यादा होती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स