Dec 7, 2023

रणबीर कपूर की इस मम्मी को सास नहीं कह पाएंगी आलिया, बेटे से इतनी छोटी निकली ANIMAL की मां

अवनि बागरोला

एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर की मां बनने वाली चारू शंकर, हुस्न में किसी से कम नहीं हैं।

Credit: Instagram

रणबीर की मां असल में उम्र में उनसे एक साल छोटी हैं।

Credit: Instagram

क्रश्ड स्लिट साड़ी और सीक्वेंस ब्लाउज में चारू बवाल लग रही हैं।

Credit: Instagram

काली बूटियों वाली साड़ी को चारू ने ओपन पल्ला स्टाइल में एलिगेंट लुक के साथ ड्रेप किया है।

Credit: Instagram

क्रश्ड पैटर्न की ये नीली साड़ी में चारू कहीं से रणबीर की मां नहीं लग रही हैं।

Credit: Instagram

कॉटन की साड़ी वाले सिंपल लुक में भी चारू का बेशक कोई जवाब नहीं।

Credit: Instagram

शॉर्ट कुर्ती और एम्ब्रॉयडरी वाले गरारा सेट में भी चारू खूब जच रही हैं।

Credit: Instagram

सिंपल कुर्ती और ट्यूलिप धोती पेन्ट्स में चारू आलिया को भी टक्कर दे रही हैं।

Credit: Instagram

चारू पर ये पीला सूट भी खूब खिल रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी बेटी-बहुएं पहनतीं हैं इतने सस्ते कपड़े, कीमत जान नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें