Nov 5, 2023

​बेटी राहा का पहला बर्थडे ऐसे मनाएंगे आलिया-रणबीर, खुद प्यारे पापा ने किया खुलासा

अवनि बागरोला

आलिया-रणबीर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी जितनी ही प्यारी है उतनी ही प्यारी उनकी लाडली बिटिया भी हैं।

Credit: Instagram/X

6 नवंबर को पापा रणबीर और मम्मा आलिया अपनी लाडली राहा का पहला बर्थडे मनाएंगे।

Credit: Instagram/X

IRCTC Vaishno Devi Package

राहा के मम्मी-पापा बेशक ही उससे खूब प्यार करते हैं, अक्सर इंटरव्यूज में कपल राहा से जुड़ी प्यारी बातें शेयर करता है।

Credit: Instagram/X

Tuesday Motivational Quotes

ऐसे की थी शादी

आलिया रणबीर ने पिछले साल घर पर ही अपने करीबियों के साथ मिलकर शादी की थी और शादी के वक्त प्रेगनेंट भी थीं।

Credit: Instagram/X

पापा ने किया खुलासा

रणबीर ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि वे राहा के जन्मदिन के लिए प्यारी सी पार्टी रखेंगे। जो उनकी शादी की तरह ही घर पर परिवार वालों के बीच होगी।

Credit: Instagram/X

राहा के भाई

रणबीर ने बताया की पार्टी में प्यारी राहा के कजिन्स तैमूर, जेह, समारा, समायरा, कियान आदि खुद घर पर ही बहन राहा का पहला बर्थडे मनाने आएंगे।

Credit: Instagram/X

छोटी सी पार्टी

राहा के पहले बर्थडे के लिए रणबीर आलिया बहुत बड़ी पार्टी नहीं करने वाले हैं। उन्हें ऐसे पल अपने परिवार के साथ घर पर ही छोटी सी पार्टी देकर मनाना पसंद है।

Credit: Instagram/X

प्यारे पेरेंट्स

लाडली बिटिया राहा के लिए रणबीर और आलिया दोनों ही खूब समय निकालते हैं और उसे अच्छी चीजें सिखाने के लिए आगे रहते हैं।

Credit: Instagram/X

पापा हैं फेवरेट

रणबीर ने इंटरव्यू में बताया कि, राहा ने इन दिनों उन्हें पहचानना शुरु किया है। और मम्मा आलिया नहीं पापा रणबीर राहा के फेवरेट हैं। और ये बात जानकर रणबीर की खुशी का ठिकाना नहीं है।

Credit: Instagram/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेबी गर्ल के लिए बेस्ट है विराट-रणबीर की बेटियों के नाम

ऐसी और स्टोरीज देखें