Jan 25, 2024

दुनिया में फिर कभी नहीं बन सकेगी इस डिजाइन की बनारसी साड़ी, राम लला से है गहरा रिश्ता

अवनि बागरोला

राम लला सरकार

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बेशक ही बहुत भव्य अंदाज में समाप्त हुआ। राम लला सरकार की मूर्ति तो आभूषण देख हर कोई मनमोहित हो गया है।

Credit: India-Today-Group

भव्य दरबार तो भेंट

राम मंदिर अयोध्या के भव्य दरबार में प्रभु के लिए कई अनोखे तो कीमती तोहफे आए हैं। ऐसा ही एक तोहफा बनारस से भी आया था, जो दुनिया में सिर्फ राम लला के लिए ही बना है।

Credit: India-Today-Group

साड़ी हुई भेंट

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार बनारस से राम लला के लिए एक खास बनारसी सिल्क की साड़ी भेंट की गई है। जिसके जैसा डिजाइन वापस दोबारा कभी भी तैयार नहीं किया जा सकेगा।

Credit: India-Today-Group

अनोखी साड़ी

इस बहुत ही अनोखी साड़ी पर रामचरित मानस की रामायण को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है।

Credit: India-Today-Group

कैसे बनाई

इस साड़ी को 1800 ब्लॉक और बहुत ही प्यारे रंगों के इस्तेमाल से तैयार किया गया है। जिसपर राम लला के पैदा होने से लेकर राज्य अभिषेक तक का वर्णन है।

Credit: India-Today-Group

क्यों नहीं बन सकती दोबारा?

इस साड़ी को बनाने वालों का दावा है कि ये साड़ी दोबारा कभी नहीं बनाई जा सकती। क्योंकि इस साड़ी को बनाने में जो भी सामान इस्तेमाल किया गया था साड़ी बनाने के बाद उसे गंगा में प्रवाहित कर दिया गया है।

Credit: India-Today-Group

बेहद खूबसूरत

इस बेहद खूबसूरत नारंगी रंग की साड़ी को बनारसी सिल्क फैब्रिक पर बनाया है, भगवा रंग की साड़ी पर राम नाम भी लिखा है।

Credit: India-Today-Group

श्री राम को समर्पित

ये साड़ी राम मंदिर में सिर्फ राम लला को समर्पित की जाएगी। बेशक ही फैब्रिक से लेकर डिजाइन तक ये साड़ी एकदम अनोखी है।

Credit: India-Today-Group

पल्ला भी सुंदर

साड़ी का पल्ला भी बहुत खूबसूरत है, जिसपर श्रीराम जी के दरबार का चित्रण किया गया है।

Credit: India-Today-Group

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हेयरस्टाइल से हाइट तक, आराध्या की कार्बन कॉपी है ये स्टारकिड, इस चीज में भी देती है मात

ऐसी और स्टोरीज देखें