Jan 21, 2024
रामायण के राम जी अरुण गोविल की बेटी सोनिका गोविल भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं।
Credit: Instagram
सोनिका का बर्गंडी बाल वाला लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है।
कॉलर नेक कुर्ती और हील्स में भी सोनिका काफी अच्छी लग रही हैं।
पिंक कुर्ती और प्यारी झूमके के साथ हल्का सा मेकअप वाला लुक भी खूब जच रहा है।
ग्रीन सीक्वेंस की ड्रेस भी सोनिका पर खूब सज रही है, मॉडर्न गर्ल्स ऐसी ड्रेस पार्टीज में पहन सकती हैं।
देसी गर्ल वाला लहंगा लुक भी सोनिका पर काफी बढ़िया लग रहा है।
पापा संग ट्विनिंग करती सोनिका का बैलून टॉप और ब्लैक शॉर्ट लेगिंग्स काफी 90s फील दे रही है।
काले रंग की पोल्का डॉट कुर्ती और बेज शेड वाला नेट का दुपट्टा भी अपने आप में ही खूब सुंदर लग रहा है।
ऑफ शोल्डर फ्रिल वाली शॉर्ट ड्रेस भी सोनिका पर काफी फब रही है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स