राम लला ने पहना है दुनिया का सबसे लंबा हार, जानें किस शहर में बने प्रभु के खास गहने

Jan 23, 2024

अवनि बागरोला

राम लला

अयोध्या राम मंदिर में श्री राम लला की दिव्य प्रतिमा देख हर कोई उनके बाल रूप पर मोहित हो गया है।

Credit: Instagram

खास रूप

बाल मुस्कान, तेज वाली आंखों के साथ साथ राम लला के वस्त्र और आभूषण भी अपने आप में दिव्य ही हैं।

Credit: Instagram

पहने इतने आभूषण

सोने, चांदी तो बेशकीमती रत्नों से लदे हुए राम लला के गहने लखनऊ के 130 साल पुराने ज्वेलर्स ने तैयार किए हैं।

Credit: Instagram

दिव्य मुकुट

राम लला का स्वर्ण मुकुट खास हीरा, माणिक तो बीच में एक बड़े से पन्ना से सुसज्जित है। वहीं इस खास मुकुट पर बीच में सोने के सूर्य देव भी बने हैं।

Credit: Instagram

कान की कुंडल

राम लला ने कान में सोने के मोरपंखी डिजाइन वाले कुंडल पहने थे। जिसके ऊपर भी फूल के आकार में रूबी और एमरल्ड लगे थे।

Credit: Instagram

तिलक

राम लला के ललाट पर बहुत ही खूबसूरत तिलक लगा था। जो खास सफेद हीरों और रूबी से बना था।

Credit: Instagram

गले का हार

राम लला ने गले में अर्धचंद्राकार हार पहना है, जो भाग्य का प्रतीक है। उसी के नीचे राम जी ने 5 झालर वाला पादिका हार धारण किया है।

Credit: Instagram

विजयमाला

राम जी ने दुनिया का तीसरा सबसे लंबा सोने का हार धारण किया है, जिसे विजयमाला कहते हैं। साथ ही उन्होंने हाथ में दिव्य अंगूठियां, कंगन, कमरबंध तो हाथ में सोने का धनुष बाण धारण किया है।

Credit: Instagram

पैजनिया

राम जी के चरणों में खास रत्नों से जड़ी हुई पैजनिया थी। वहीं उन्होने बनारसी गोल्ड जरी वाली धोती अंगवस्त्र पहने थे।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर ऐसे बनाएं आंवले का तेल, 30 दिन में गंजी खोपड़ी पर उगेंगे बाल

ऐसी और स्टोरीज देखें