Feb 20, 2024

​गोवा के इस लग्जरी होटल में होगी रकुल-जैकी की शादी, 1 रात का खर्च जानकर उड़ा जाएगी नींद​

Srishti

शादी की तैयारी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी के शादी की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। अब जब शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं तो इससे जुड़ी तमाम जानकारी भी सामने आ रही है।

Credit: instagram

गोवा का होटल

रकुल और जैकी 21 फरवरी को गोवा में शादी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकी शादी आईटीसी ग्रैंड गोवा होटल में होने वाली है।

Credit: instagram

डायबिटीज के लक्षण

कितना ग्रैंड है होटल

तो आइये इस होटल का एक रात का खर्चा और इसकी खासियत क्या है, इसके बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।

Credit: instagram

246 कमरे

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा के जिस आलीशान होटल में शादी करने वाले हैं, उस होटल में तकरीबन 246 कमरे हैं।

Credit: instagram

Assam-Meghalaya PKG

होटल की सुविधाएं

इस होटल में स्विमिंग पूल, जिम, रेस्त्रां, बैंक्वेट हॉल समेत कई तरह की फैसिलिटीज मौजूद हैं। 45 एकड़ में फैला ये होटल इतना खूबसूरत है कि हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।

Credit: instagram

कमरे की कीमत

इस होटल में एक दिन के लिए एक रुम बुक करने की सबसे कम कीमत 19000 रुपये प्लस टैक्स है, वहीं इस होटल का सबसे महंगा कमरा 750000 रुपये प्लस टैक्स का है।

Credit: instagram

35 कमरों की बुकिंग

खबरों की माने तो रकुल और जैकी ने अपनी शादी में शिरकत करने वाले मेहमान और घरवालों के लिए कुल 35 कमरे बुक किए हैं।

Credit: instagram

इको फ्रेंडली शादी

इस शादी से जुड़ी सबसे अच्छी बात ये है कि इसे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रेंडली तरीके से किया जाएगा।

Credit: instagram

पटाखों पर बैन

शादी में आने वाले तमाम गेस्ट को ऑनलाइन इनविटेशन भेजा गया है। रकुल और जैकी की शादी में एक भी पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: जीवन में हर चीज में मिलेगी कामयाबी, पढ़ें खान सर के ये मोटिवेशनल कोट्स

Find out More