रितु राज
Feb 22, 2024
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी की पहली तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।
Credit: Varinder-Chawla/Instagram
उन्होंने पहले पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। फिर सिंधी रीति-रिवाज से ब्याह रचाया।
Credit: Varinder-Chawla/Instagram
रकुल ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘ये आज और हमेशा के लिए मेरे हैं। 21-02-2024 हैशटैग अब दोनों भगना-नी।’
Credit: Varinder-Chawla/Instagram
रकुल और जैकी ने गोवा में इको-फ्रेंडली शादी की। उन्होंने मेहमानों को डिजिटल इन्विटेशन भेजा।
Credit: Varinder-Chawla/Instagram
शादी के बाद से रकुल प्रीत का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
Credit: Varinder-Chawla/Instagram
अपनी शादी पर रकुल ने पिंक एंड पीच कलर का लहंगा पहना था। इसमें फ्लोरल डिजाइन बना हुआ था।
Credit: Varinder-Chawla/Instagram
ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने कुंदन का जड़ाऊ हार और ईयररिंग्स पहना था।
Credit: Varinder-Chawla/Instagram
वहीं रकुल प्रीत ने अपने लहंगे से मैचिंग चुड़ियां भी पहनी थी।
Credit: Varinder-Chawla/Instagram
रकुल का ये लहंगा लुक अनुष्का और कियारा के वेडिंग लुक से काफी हद तक मैच कर रहा है। उन्होंने भी अपनी शादी पर इस तरह का ही अटायर कैरी किया था।
Credit: Varinder-Chawla/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स