रकुल प्रीत ने चुराया अनुष्का-कियारा का ब्राइडल लुक, तस्वीरें देखे कहेंगे फिर वही कपड़े?

रितु राज

Feb 22, 2024

शादी के बंधन में बंधे रकुल-जैकी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शादी की पहली तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है।

Credit: Varinder-Chawla/Instagram

पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से ब्याह

उन्होंने पहले पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की। फिर सिंधी रीति-रिवाज से ब्याह रचाया।

Credit: Varinder-Chawla/Instagram

रकुल ने शेयर की तस्वीरें

रकुल ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘ये आज और हमेशा के लिए मेरे हैं। 21-02-2024 हैशटैग अब दोनों भगना-नी।’

Credit: Varinder-Chawla/Instagram

इको-फ्रेंडली शादी

रकुल और जैकी ने गोवा में इको-फ्रेंडली शादी की। उन्होंने मेहमानों को डिजिटल इन्विटेशन भेजा।

Credit: Varinder-Chawla/Instagram

रकुल प्रीत का ब्राइडल लुक

शादी के बाद से रकुल प्रीत का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Credit: Varinder-Chawla/Instagram

पिंक एंड पीच कलर का लहंगा

अपनी शादी पर रकुल ने पिंक एंड पीच कलर का लहंगा पहना था। इसमें फ्लोरल डिजाइन बना हुआ था।

Credit: Varinder-Chawla/Instagram

कुंदन हार

ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने कुंदन का जड़ाऊ हार और ईयररिंग्स पहना था।

Credit: Varinder-Chawla/Instagram

मैचिंग चुड़ियां

वहीं रकुल प्रीत ने अपने लहंगे से मैचिंग चुड़ियां भी पहनी थी।

Credit: Varinder-Chawla/Instagram

रकुल ने कॉपी किया लुक

रकुल का ये लहंगा लुक अनुष्का और कियारा के वेडिंग लुक से काफी हद तक मैच कर रहा है। उन्होंने भी अपनी शादी पर इस तरह का ही अटायर कैरी किया था।

Credit: Varinder-Chawla/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिहार का ये छोरा तय करेगा - मिस यूनिवर्स में जाएगी भारत की कौन सी ब्यूटी क्वीन

ऐसी और स्टोरीज देखें