हनीमून पर पहनें रकुल प्रीत जैसे कपड़े, आगे-पीछे डोलेंगे सईयां जी

Srishti

May 29, 2024

रकुल की शादी

रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी, साल 2024 में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग शादी कर ली थी।

Credit: instagram

Birthday Wishes For BF

हनीमून पर रकुल

रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिजी में अपने पति संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं।

Credit: instagram

शनि की अप्रिय राशियां

रकुल जैसे कपड़े

हनीमून भी पर रकुल का फैशन गेम स्ट्रॉन्ग है। आप चाहें तो अपने हनीमून पर रकुल जैसे कपड़े खरीद सकती हैं।

Credit: instagram

कम भीड़ वाले हिल स्टेशंस

ब्लैक बिकिनी

रकुल यहां ब्लैक बिकिनी में कहर ढा रही हैं। ये मोनोक्रोम बिकिनी एक्ट्रेस पर खूब जच रही थी।

Credit: instagram

रेड बैकलेस ड्रेस

फिजी जैसी जगह पर बैकलेस पहनना तो बनता है। रकुल ने भी यहां रेड-ब्लैक कलर का बैकलेस ड्रेस कैरी किया है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने स्लीपर पहना है।

Credit: instagram

ब्रीजी बीच वियर

रकुल का मोनोक्रोम ब्रीजी बीच वियर इतना क्लासी है कि अगर आप भी हनीमून पर जा रही हैं तो ऐसे कपड़े जरूर खरीदें।

Credit: instagram

ग्रीन ड्रेस

हनीमून पर बालों में फूल लगाना तो बनता है। रकुल ने भी अपने इस लुक में लाल फूल लगा रखा है।

Credit: instagram

रैप स्कर्ट और ब्रालेट

चौड़े स्ट्रैक का प्रिंटेड ब्रालेट और रैप स्कर्ट भी हनीमून पर एकदम परफेक्ट लुक देता है। इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लू हैट भी कैरी किया है।

Credit: instagram

स्लीवलेस फिटेड टैंक टॉप​

साइड सींग के लिए रकुल ने ओपन हैट कैप और व्हाइट स्लीवलेस फिटेड टैंक टॉप पहना है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक बच्ची की मां के इश्क में लट्टू हुए मुनव्वर फारूकी, हुस्न देख आप भी होंगे फिदा

ऐसी और स्टोरीज देखें