Apr 9, 2023

खत्म होगा राजा भैया और भानवी सिंह का 28 साल पुराना रिश्ता, दिलचस्प है प्रेम कहानी

Aditya Singh

कौन हैं राजा भैया

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Credit: Social-Media

कौन हैं भानवी सिंह

बीते कुछ दिनों पहले भानवी सिंह अपने देवर व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का एफआईआर कर सुर्खियों में आई थी।

Credit: Social-Media

खत्म होने जा रहा है 28 साल का रिश्ता

वैवाहिक जीवन के 28 साल बाद राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तालाक लेने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने साकेत कोर्ट में अर्जी दी है, कल सुबह इस पर सुनवाई होगी।

Credit: Social-Media

​राजघराने से ताल्लुक​

बता दें भानवी सिंह बस्ती राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। भानवी का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हपुआ था। वह बस्ती के राजा कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं।

Credit: Social-Media

​1995 में हुई थी शादी​

17 फरवरी 1995 को राजा भैया की बारात बस्ती के राज महल में आई थी। बता दें दोनों के शादी की रस्म मुलायम सिंह यादव ने निभाई थी।

Credit: Social-Media

दो बेटे और दो बेटियां

शादी के एक साल बाद 1996 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था। राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं।

Credit: Social-Media

​बेटों का नाम​

बेटों का नाम कुंवर शिवराज प्रताप सिंह और बृजराज प्रताप सिंह है।

Credit: Social-Media

​अक्षय प्रताप को किया सपोर्ट​

बता दें भानवी सिंह द्वारा अक्षय प्रताप पर मुकदमा दर्ज करवाने के बाद राजा भैया ने खुलकर अक्षय का समर्थन किया था।

Credit: Social-Media

इसलिए आई रिश्ते में खटास

यही कारण है कि, 28 साल पुराने रिश्ते में खटास आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच काफी दिन से अनबन चल रही थी।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है ओरी उर्फ ओरहान, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से खास रिश्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें