चार बच्चों के पिता हैं राजा भैया, एक बेटी घुड़सवारी तो दूसरी शूटिंग में है चैंपियन

कुलदीप राघव

Apr 11, 2023

तलाक ले रहे राजा भैया

कुंडा से विधायक पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) और उनकी पत्नी भानवी सिंह एक दूसरे से तलाक ले रहे हैं। 28 साल का उनका रिश्ता खत्म होने वाला है।

Credit: Bccl/Twitter

राजा भैया ने दी तलाक की अर्जी

राजा भैया की तरफ से पिछले साल नवंबर 2022 में दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की गई थी।

Credit: Bccl/Twitter

किले में रहते हैं राजा भैया

करोड़ों की संपत्ति के मालिक राजा भैया के कुंडा स्थित बेंती किला (Benti Kila) में रहते हैं। यह किला अपने आप में एक मिसाल कायम किए हुए हैं।

Credit: Bccl/Twitter

राजकुमार हैं राजा भैया

राजा भैया प्रतापगढ़ में भदरी रियायत के राजकुमार हैं। 2017 में चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास 15 करोड़ की संपत्ति है।

Credit: Bccl/Twitter

राजा भैया का परिवार

राजा भैया 4 बच्चों के पिता हैं। उनके दो बेटे हैं और दो बेटियां हैं। बीते दिनों उनके दोनों बेटे बृजराज और शिवराज सीएम योगी से मिले थे।

Credit: Bccl/Twitter

राघवी कुमारी

राजा भैया को शूटिंग और घुड़सवारी का शौक रहा है और उनकी दोनों बेटियां पिता के शौक को प्रोफेशनल रंग दे रही हैं। राघवी कुमारी उनकी सबसे बड़ी बेटी है।

Credit: Bccl/Twitter

शूटिंग चैंपियन हैं राघवी

राघवी कुमारी शूटिंग चैंपियन रह चुकी हैं। राघवी कुमारी ने डबल ट्रैप की जूनियर महिला वर्ग में अचूक निशाना लगाते हुए गोल्ड मेडल तक हासिल किया है।

Credit: Bccl/Twitter

घुड़सवारी में चैंपियन हैं छोटी बेटी

राजा भैया की छोटी बेटी बृजेश्वरी घुड़सवारी में चैंपियन हैं और अभी तक प्रतियोगिताओं में अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

Credit: Bccl/Twitter

पढ़ रहे हैं बेटे

राजा भैया के दोनों बेटे अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Credit: Bccl/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए जूते या ऊंची हील पहनने पर हो जाती है shoe bite, यहां देखें आराम के आसान नुस्खे

ऐसी और स्टोरीज देखें