Nov 7, 2023

आलिया की गुड़िया को बर्थडे विश करने पहुंचे अंबानी के नाती-पोते, बुआ करीना भी नहीं थीं पीछे

अवनि बागरोला

आलिया-रणबीर की प्यारी गुड़िया राहा ने बीती शाम अपना पहला जन्मदिन मनाया। लाडली के लिए कपल ने घर पर ही शानदार पार्टी का आयोजन किया था।

Credit: Instagram

Dhanteras 2023 Wishes

राहा के लिए आलिया-रणबीर ने फर्स्ट बर्थडे थीम वाला बहुत ही क्यूट पेस्टल शेड डेकोरेशन करवाया था।

Credit: Instagram

Aaj Ka Rashifal

राहा के बर्थडे के लिए आलिया-रणबीर ने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया था। जिनमें अंबानियों के बच्चे, शाहरुख की बिटिया, राहा की बुआ आदि शामिल थे।

Credit: Instagram

Parenting Tips

राहा के पहले बर्थडे के लिए ईशा अंबानी बेटे कृष्णा संग सफेद ड्रेस में ट्विनिंग करती हुई आईं थीं।

Credit: Instagram

Tuberculosis Cases

आकाश अंबानी

न केवल ईशा बल्कि दोस्त रणबीर की बेटी के बर्थडे के लिए आकाश अंबानी भी बच्चे संग शरीक हुए थे।

Credit: Instagram

बुआ का प्यार

लाडली भांजी राहा के जन्मदिन के लिए करीना कपूर खास छोटे बेटे जेह संग पहुंची थीं।

Credit: Instagram

दिए इतने तोहफे

करीना भांजी के लिए एक दो नहीं बल्कि पांच-पांच खास तोहफे लेकर आईं थीं।

Credit: Instagram

भाई-बहन

करीना बच्चों संग पहले भी राहा से मिलने आईं हैं। जेह-तैमूर संग राहा खूब खिलखिलाती हैं।

Credit: Instagram

मम्मी पापा की लाडली

मां-बाप की लाडली राहा के लिए कपल जितना हो उतना साथ रहने और जिंदगी में सुधार की कोशिश कर रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बिटिया को अभी से ये कीमती तोहफे दे रहें आलिया-रणबीर, जाने कैसे गुजरतीं हैं राहा की रातें

ऐसी और स्टोरीज देखें