Jul 8, 2024
Avni Bagrolaमुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी खूब सुर्खियों में है। शादी के साथ दुल्हन के गहने-कपड़ों पर तो हर कोई पैनी नजर रखे हुए है। ऐसा ही राधिका का एक साड़ी लुक खूब वायरल हो गया है।
Credit: Instagram
जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में राधिका का लुक बहुत ही ज्यादा गजब का रहा। विदेशी सिंगर के गानों पर राधिका देसी विदेशी टच वाली साड़ी पहन नाची थी।
Credit: Instagram
बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश और नए लुक की साड़ी में राधिका काफी बोल्ड लग रही हैं। ये पीस खास मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।
Credit: Instagram
कॉन्सर्ट के लिए राधिका ने खास प्री ड्रेप्ड सिल्वर ब्लैक लुक की साड़ी पहनी थी। लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में साड़ी का लुक कमाल लग रहा था।
Credit: Instagram
पुराने चिकनकारी-ऑर्गेंजा छोड़ राधिका ने खास चेनमेल वाली साड़ी पहनी थी।
Credit: Instagram
नए बोल्ड और बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लुक की साड़ी में राधिका किसी देसी दीवा से कम नहीं लग रही थीं। साड़ी संग उनके खुले बाल भी जम रहे थे।
Credit: Instagram
राधिका की साड़ी की चेन की चमक ने वाकई महफिल लूट ली थी। ऐसी साड़ियां यंग गर्ल्स भी हैवी डायमंड सेट संग फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Credit: Instagram
स्टाइलिश साड़ी संग राधिका ने बहुत ही हैवी डायमंड का चोकर सेट और स्टड ईयररिंग्स फ्लॉन्ट किए थे। हाथ का ब्रेसलेट भी उनकी चमक में चार चांद लगा रहा था।
Credit: Instagram
साड़ी के साथ राधिका ने ट्यूब लुक का कॉर्सेट टॉप पहना था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स