Jul 9, 2024
फाइनली फैंस का इंतजार खत्म हुआ और सामने आ ही गया राधिका मर्चेंट का हल्दी लुक। अंबानी परिवार की होने वाली बहू तो खास है ही, लेकिन उनका ये हल्दी आउटफिट उससे भी ज्यादा यूनिक और स्पेशल है।
Credit: instagram
8 जुलाई को राधिका और अनंत अंबानी का हल्दी फंक्शन सेलिब्रेट किया गया। इस फंक्शन में अनंत की दुल्हनिया ने फ्लोरल आउटफिट यानी असली फूलों से बनी ड्रेस को कैरी किया।
Credit: instagram
राधिका का हल्दी लुक सबसे अलग और रिफ्रेशिंग है। मिसेस अनंत अंबानी ने लहंगे के साथ चमेली और गेंदे के असली फूलों से बना दुपट्टा पहना और साथ ही चमेली (मोगरा) के बनी जुलरी भी पहनी।
Credit: instagram
राधिका मर्चेंट ने अपने खास दिन के लिए डिजानइर अनामिका खन्ना का बनाया फ्लोरल दुपट्टा पसंद किया था। वहीं राधिका ये लड्डू पीले रंग के लहंगे को भी अनामिला खन्ना ने ही डिजाइन किया है।
Credit: instagram
राधिका के हल्दी आउटफिट को सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया है। वहीं, बात करें फ्लोरल जुलरी की तो हाथफूल से लेकर नेकलेस और इयररिंग्स तक सृष्टि नाम की फ्लोरल डिजाइनर ने बनाया है।
Credit: instagram
जो राधिका अपने खास दिन पर हीरे-मोती से लद सकती थीं, उनके इस सादे और यूनिक लुक को देख हर कोई हैरान मगर खुश है। राधिका की सादगी ने पूरे देश का दिल जीत लिया है।
Credit: instagram
हमेशा की तरह राधिका ने हल्दी के दिन भी दो-दो आउटफिट्स बदले। फ्लोरल ड्रेस को बदलकर राधिका ने लाल रंग का लहंगा पहना।
Credit: instagram
राधिका इस लहंगे में किसी राजघराने की राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। इस लहंगे के साथ होने वाली दुल्हन ने फ्लोरल डिजाइन का डायमंड नेकलेस, रिंग्स और इयररिंग्स पहने।
Credit: instagram
राधिका के इस लहंगे पर फूलों की कढ़ाई नजर आई तो वहीं उनके बालों में भी फूल लगे हुए दिखे। यकीनन राधिका मर्चेंट के ये अबतक के सबसे बेहतरीन आउटफिट्स में से एक है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More