Jul 9, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के फंक्शन में राधिका की बड़ी बहन अंजलि ने एक बार फिर अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया।
Credit: instagram
अंजलि ने अपने लिए सिल्क से तैयार लहंगा चुना था। इस थ्री-पीस सेट में नीचे घेरदार बॉल स्टाइल स्कर्ट है, जिसपर गोल्डन फ्लोरल और लाइलैक लहरिया प्रिंट है।
Credit: instagram
अंजलि मर्चेंट का ये लहंगा जयंती रेड्डी के कलेक्शन का है, जिसकी बॉर्डर पर सिल्वर शेड की लेस लगाई गई है।
Credit: instagram
स्कर्ट के साथ अंजलि ने बैंगनी रंग का हाफ स्लीव्स जरी वर्क वाला ब्लाउज पहना। हाफ स्लीव्स की इस चोली की नेकलाइन को डीप वी-कट का रखा गया।
Credit: instagram
इस कलर ब्लॉक कॉम्बिनेशन के लहंगे के साथ अंजलि मर्चेंट ने नवरत्न से बना बेहद स्टनिंग नेकलेस पहना, जिसकी लेयर्ड पीस में मोती पिरोए गए हैं।
Credit: instagram
लहंगे के लुक को पूरा करते हुए अंजलि ने येलो गोल्ड दुपट्टा कैरी किया, जिसे उन्होंने कमर पर बेल्ट से टक किया। वैसे तो अंजलि के कपड़े थोड़े पुरानी डिजाइन के थे, लेकिन उनपर काफी जच रहे थे।
Credit: instagram
इसके पहले भी जब राधिका और अनंत के लिए गृह पूजा हुई थी, तब अंजलि मर्चेंट एक टिपटॉप बनकर घूम रही थीं।
Credit: instagram
गृह पूजा के लिए अनंत की साली साहिबा ने पारंपरिक लाल कच्छ घरचोला साड़ी पहनी, जिसे सफेद प्रिंट के साथ सुनहरे बॉर्डर से निखारा गया है।
Credit: instagram
इस साड़ी को वह पहले भी पहन चुकी हैं। ऐसे में अब संगीता किलाचंद हेरिटेज क्लोदिंग द्वारा एक जटिल हाथ की कढ़ाई वाली मरोडी बॉर्डर के साथ साड़ी को पहले से भी ज्यादा खूबसूरत टच दिया गया है।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स