Mar 8, 2024
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जामनगर में 3 दिन का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन किया। इसमें बॉलीवुड के सभी सेलेब्स शामिल हुए। इसके बाद एक एक्सटेंडिड बैश रखा गया, जिसमें रिलायंस कंपनी के लोग आए थे।
Credit: instagram
इस पूरे सेलिब्रेशन में राधिका मर्चेंट के आउटफिट्स की खूब चर्चा हुई। फंक्शन के तीसरे दिन यानी हस्ताक्षर सेरेमनी के दिन राधिका ने लहंगा साड़ी पहनी, जिसमें वो किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।
Credit: instagram
आइये जानते हैं होने वाली दुल्हन राधिका के कस्टम-डिजाइन साड़ी लहंगे और वेल के बारे में, जिसे तरुण ताहिलियानी ने तैयार किया है।
Credit: instagram
डिजाइनर के मुताबिक, शुरुआती मुलाकात के दौरान ही राधिका की लहंगा साड़ी एक 'सार्टोरियल टेम्पल कॉम्प्लेक्स' जैसी लग रही थी।
Credit: instagram
इतना ही नहीं, राधिका का आउटफिट समारोह की थीम 'वैली ऑफ द गॉड्स' और राधिका की सुंदरता के साथ मेल खा रहा था।
Credit: instagram
राधिका की साड़ी के चारों ओर हाथ से पेंट किये हुए दुपट्टे को ड्रेप किया गया था, जो ट्रेडिशन और मॉडर्न फैशन को सहजता से जोड़ता है। राधिका का यह पूरा लुक राजसी था।
Credit: instagram
आउटफिट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए राधिका ने अपने हस्ताक्षर समारोह पर हीरे का चोकर सेट, झुमकी, मांग टीका, हाथ फूल, अंगूठियां, न्यूनतम ग्लैम मेकअप के साथ मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल को चुना।
Credit: instagram
बता दें कि प्री-वेडिंग हस्ताक्षर सेरेमनी में राधिका ने जो लहंगे के साथ वेल पहनी थी वो असली सोने के धागे से बनी थी।
Credit: instagram
मनीष मल्होत्रा ने बनारस के कारीगरों से इसे बनवाया था, जिसे बनकर तैयार होने में 6 महीने का समय लगा।
Credit: instagram
Thanks For Reading!