Mar 8, 2024

सोने के धागे से बुनी राधिका मर्चेंट की वेल, बनारस के कारीगरो ने इतने दिन में किया था तैयार

Srishti

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जामनगर में 3 दिन का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन किया। इसमें बॉलीवुड के सभी सेलेब्स शामिल हुए। इसके बाद एक एक्सटेंडिड बैश रखा गया, जिसमें रिलायंस कंपनी के लोग आए थे।

Credit: instagram

महाशिवरात्रि संस्कृत विशेज

राधिका का आउटफिट

इस पूरे सेलिब्रेशन में राधिका मर्चेंट के आउटफिट्स की खूब चर्चा हुई। फंक्शन के तीसरे दिन यानी हस्ताक्षर सेरेमनी के दिन राधिका ने लहंगा साड़ी पहनी, जिसमें वो किसी परी से कम नहीं लग रही थीं।

Credit: instagram

कौन है डिजाइनर?

आइये जानते हैं होने वाली दुल्हन राधिका के कस्टम-डिजाइन साड़ी लहंगे और वेल के बारे में, जिसे तरुण ताहिलियानी ने तैयार किया है।

Credit: instagram

Vaishno Devi PKG

​​सार्टोरियल टेम्पल कॉम्प्लेक्स​

डिजाइनर के मुताबिक, शुरुआती मुलाकात के दौरान ही राधिका की लहंगा साड़ी एक 'सार्टोरियल टेम्पल कॉम्प्लेक्स' जैसी लग रही थी।

Credit: instagram

फंक्शन की थीम

इतना ही नहीं, राधिका का आउटफिट समारोह की थीम 'वैली ऑफ द गॉड्स' और राधिका की सुंदरता के साथ मेल खा रहा था।

Credit: instagram

राजसी लुक

राधिका की साड़ी के चारों ओर हाथ से पेंट किये हुए दुपट्टे को ड्रेप किया गया था, जो ट्रेडिशन और मॉडर्न फैशन को सहजता से जोड़ता है। राधिका का यह पूरा लुक राजसी था।

Credit: instagram

हीरे का चोकर, झुमकी

आउटफिट को कॉम्पलिमेंट करने के लिए राधिका ने अपने हस्ताक्षर समारोह पर हीरे का चोकर सेट, झुमकी, मांग टीका, हाथ फूल, अंगूठियां, न्यूनतम ग्लैम मेकअप के साथ मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल को चुना।

Credit: instagram

सोने की वेल

बता दें कि प्री-वेडिंग हस्ताक्षर सेरेमनी में राधिका ने जो लहंगे के साथ वेल पहनी थी वो असली सोने के धागे से बनी थी।

Credit: instagram

इतना लगा समय

मनीष मल्होत्रा ने बनारस के कारीगरों से इसे बनवाया था, जिसे बनकर तैयार होने में 6 महीने का समय लगा।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: फटी की फटी रह जाएंगी पतिदेव की आंखें, बस होली पर साड़ी संग पहने ये नए स्टाइल का ब्लाउज

Find out More