Mar 4, 2024
अवनि बागरोलाअनंत अंबानी के प्री वेडिंग डे 3 की थीम इंडियन हेरिटेज थी। जिसके लिए खास नीता अंबानी तो होने वाली अंबानी बहू का साड़ी लहंगा लुक कमाल था।
Credit: Instagram
अनंत और राधिका की हस्ताक्षर सेरेमनी के साथ शादी की बात एकदम पक्की हो गई है।
Credit: Instagram
होने वाले दूल्हा दुल्हन अनंत और राधिका ने हस्ताक्षर सेरेमनी के लिए खास कपड़े पहने थे।
Credit: Instagram
सेरेमनी के लिए राधिका ने खास सीक्वेंस, एम्ब्रॉयडरी और गोटा पत्ती वर्क का साड़ी लहंगा पहना था।
Credit: Instagram
बहुत ही रॉयल लुक वाले साड़ी लहंगा के साथ राधिका ऑर्गेंजा और नेट की एलिगेंट वर्क वाली वेल कैरी की थी
Credit: Instagram
राधिका के लाखों की कीमत वाले लहंगे पर खास महलों और राजस्थानी छतरीयों का डिजाइन बना हुआ था। पेस्टल पिंक और ग्रीन येलो टच के साथ लहंगा खूब सुंदर लग रहा था।
Credit: Instagram
एलिगेंट लहंगे के साथ राधिका ने सिंपल स्वीटहार्ट नेक और छोटी स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था। हालांकि ब्लाउज से ज्यादा उनका दुपट्टा ड्रेप कमाल लुक दे रहा था।
Credit: Instagram
साड़ी लहंगा और प्लीट्स स्टाइल के दुपट्टा ड्रेप के साथ राधिका ने बहुत ही कमाल डायमंड ज्वेलरी पहनी थी। वहीं उन्होने आलिया के वेडिंग लुक जैसी खुले बाल वाली ब्राइडल हेयरस्टाइल की थी।
Credit: Instagram
अनंत ने हस्ताक्षर सेरेमनी के लिए सीक्वेंस वाली आईवरी और हल्के ब्लू शेड की शेरवानी पहनी थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स