Feb 16, 2024
अवनि बागरोलाअनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। हाल ही में जामनगर में दोनों के लगन लखवानू की रस्म पूरी हुई है।
Credit: Instagram
अंबानी खानदान की छोटी बहू बनने जा रही राधिका मर्चेंट ने शादी की रस्मों के लिए सास तो जेठानी के फैशन को कांटे की टक्कर देता लहंगा पहना था।
Credit: Instagram
राधिका का ये पेस्टल ब्लू बीड्स वर्क लहंगा और मल्टीकलर का एलिगेंट ब्लाउज लुक बहुत ही सिंपल और सुंदर लग रहा है।
Credit: Instagram
हाफ हैंड एम्ब्रॉयडरी और उसके नीचे सीक्वेंस तो नेट के वर्क वाला लहंगा अपने आप में ही बहुत खूबसूरत लग रहा है।
Credit: Instagram
खूबसूरत घेरदार लहंगे के साथ छोटी बहू ने सिंपल यू नेक का छोटी स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की नीचे वाली साइड पर खास स्वीटहार्ट पैटर्न भी है।
Credit: Instagram
अंबानी बहू राधिका ने पेस्टल लहंगे के साथ बहुत ही ज्यादा राजसी सफेद डायमंड का तीन झालर वाला नेकलेस पहना था। नेकलेस के साथ राधिका का डायमंड मांगटीका तो लंबी ईयररिंग्स भी खूब खिल रही है।
Credit: Instagram
राधिका ने खास लहंगे के साथ दुपट्टे को प्लीट्स वाले साड़ी ड्रेप जैसे स्टाइल किया है। लूज पल्ला फॉलिंग के साथ प्लीट्स काफी बढ़िया लग रही है।
Credit: Instagram
पेस्टल लुक वाला ही अंबानी बड़ी बहू श्लोका का लहंगा भी कुछ कम नहीं है।
Credit: Instagram
अपनी शादी के फंक्शन्स के लिए भी श्लोका ने पेस्टल तो मल्टीकलर रंग का लहंगा देवरानी जैसे साड़ी ड्रेप वाले दुपट्टे के साथ पहना था।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स