आलीशान घर में रहते हैं R Madhvan, अंदर की तस्वीरें देख दिल हो जाएगा खुश

कुलदीप राघव

Jun 1, 2023

हैप्पी बर्थडे माधवन

बॉलीवुड के जाने माने एक्‍टर आर माधवन का आज जन्‍मदिन है। 1 जून 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में उनका जन्‍म‍ हुआ था।

Credit: Instagram

माधवन की शिक्षा

माधवन ने मुंबई के के सी कॉलेज से पब्लिक स्पीकिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने एक शिक्षक के रूप में कोल्हापुर में काम किया।

Credit: Instagram

मुंबई में अपार्टमेंट

माधवन मुंबई में शानदार अपार्टमेंट में रहते हैं। तस्वीर में उनके घर का डाइनिंग एरिया दिख रहा है।

Credit: Instagram

बालकनी में उगाते हैं सब्जियां

अपने इस अपार्टमेंट की बालकनी में माधवन ने पपीते से लेकर करेले की सब्जियां उगा रखी हैं।

Credit: Instagram

इस फिल्म ने दी पहचान

साल 2001 में आई गौतम मेनन की 'रहना है तेरे दिल में' ने माधवन के करियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म में उन्होंने मैडी का किरदार निभाया था।

Credit: Instagram

अपार्टमेंट में जिम

एक समय छोटे से ब्रेक के लिए मशक्‍कत करने वाले माधवन आज करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उनके अपार्टमेंट में जिम भी है।

Credit: Instagram

अपार्टमेंट है खूबसूरत

माधवन मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट के मालिक हैं जिसकी तस्‍वीरें आपको हैरान कर सकती हैं। अपने घर के भीतर की तस्‍वीरें खुद माधवन ने अपने इंस्‍टाग्राम पर साझा की थीं।

Credit: Instagram

लिविंग रूम

इस अपार्टमेंट में मॉर्डन फर्नीचर है, फैंसी लाइट्स लगी हैं। इसका लिविंंग रूम काफी आलीशान है।

Credit: Instagram

खूबसूरत बालकनी

माधवन के अपार्टमेंट की बालकनी से काफी खूबसूरत व्‍यू आता है। बालकनी में उन्होंने पपीते के पेड़ लगा रखे हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Summer Outfit ideas: कूल हैं सारा अली खान के ये लुक्स

ऐसी और स्टोरीज देखें