Jul 19, 2023

मुगलों को रिझाने के लिए ऐसे श्रृंगार करती थीं रानियां, कटरीना-करीना भी हो जाएंगी फेल

रितु राज

मुगलों का राज

हिंदुस्तान पर मुगलों ने सदियों तक राज किया। उनके दौर के किस्से और कहानियां अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं।

Credit: iStock

श्रृंगार

मुग़ल सम्राटों के समय में रानियां मुगलों को रिझाने के लिए श्रृंगार करती थीं।

Credit: iStock

श्रृंगार की विशेषता

मुग़ल शासनकाल में श्रृंगार काफी महत्वपूर्ण माना जाता था।

Credit: iStock

सुंदरता की महत्वाकांक्षा

मुग़ल शासनकाल में श्रृंगार सुंदरता, आभूषण, और विलासिता की महत्वाकांक्षा थी।

Credit: iStock

मुग़ल पर्दगी

मुग़ल सम्राटों के हरम में बसने वाली महिलाओं को "मुग़ल पर्दगी" का पालन करना होता था, जिसका एक हिस्सा श्रृंगार भी हुआ करता था।

Credit: iStock

ये करती थीं हरम में रहने वाली महिलाएं

मुग़ल शासनकाल में हरम में रहने वाली महिलाएं अपने बालों को सजाती थीं, मेकअप करती थीं, और सुंदरता के लिए अलग-अलग आभूषण धारण करती थीं।

Credit: iStock

काजल और मेहंदी

हरम में रहने वाली महिलाएं काजल और मेहंदी का इस्तेमाल करती थीं।

Credit: iStock

आभूषण

इसके साथ ही अंगूठियां, हार, कंगन, बाजुबंद, मणि हार, और मुकुट जैसे आभूषण भी पहना करती थीं।

Credit: iStock

ऐसे सजती थीं हरम की महिलाएं

मुगल हरम की महिलाओं ने शासक को खुश करने के लिए अपने तरीके से खुद को तैयार करती थीं। कॉस्मेटिक उत्पाद नहीं होने के बावजूद सुंदरियां सजने-संवरने में पीछे नहीं रहती थीं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: लो अब यहां बन गया सीएम योगी का मंदिर..हर दिन होती है पूजा और आरती