अवनि बागरोला
Jun 7, 2023
प्यार का पंचनामा फेम सोनाली ने बड़े ही ड्रीमी अंदाज़ में होटलियर आशीष सजनानी से शादी की है। शादी के लिए सोनाली ने पिंक लुक रखा था।
Credit: Instagram
सोनाली ने अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए पेस्टल पिंक शेड की वाइट डायमंड वर्क वाली साड़ी बहुत ही क्लासी अंदाज़ में ड्रेप की थी। सोनाली के डॉगी ने भी उनके संग ट्विनिंग की थी।
Credit: Instagram
सोनाली ने पिंक साड़ी को लूज स्टाइल में सुंदर प्लीट्स के साथ ड्रेप किया था। हालांकि उनकी पिंक नेट की ये वेल या ट्रेन ने महफिल लूट ली थी।
Credit: Instagram
पिंक साड़ी को सोनाली ने मैचिंग यू नेक ब्लाउज सिल्वर कलीरे और कंट्रास्ट वाली डायमंड की ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था।
Credit: Instagram
सोनाली की शादी की साड़ी भी कहीं न कहीं आलिया के गोल्डन वाइट वेडिंग लुक से मेल खा रही है।
Credit: Instagram
रणबीर संग शादी में आलिया ने वाइट और गोल्डन बेहद एलिगेंट लुक वाली साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में लंबी ट्रेन या वेल के साथ ही कैरी किया था।
Credit: Instagram
आलिया ने साड़ी के साथ कंट्रास्ट की नहीं बल्कि कुंदन की ज्वेलरी पहनी थी। हालांकि इस लुक के साथ कंट्रास्ट की ज्वेलरी और ट्रेन अच्छा लगता।
Credit: Instagram
दोनों सोनाली और आलिया ने शादी के लिए मिनिमल और सिंपल मेकअप चूज किया था। लाइट पेस्टल शेड ड्रेस पर ग्लॉसी न्यूड मेकअप ही खिलता है।
Credit: Instagram
विक्की संग शादी में कैटरीना ने भी देसी विदेशी फील वाली साड़ी पहनी थी। फ्लोरल साड़ी के साथ कैट ने फुल स्लीव्स का ब्लाउज और बहुत ही रॉयल ड्रीमी ट्रेन वेल पेयर अप की थी।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स