सिर्फ 12 रूपये में मिलती है पुर्वांचल की ये रसीली मिठाई, नाम सुनते मुंह में आता है पानी

Srishti

Sep 19, 2024

​पुर्वांचल की मिठाइयां​

पुर्वांचल का खान-पान तो देशभर में मशहूर है। हालांकि, सबसे ज्यादा मशहूर हैं यहां की मिठाइयां।

Credit: canva

Birthday Wishes For Friends

​रसीली मिठाई लौंगलता​

आज हम आपको पुर्वांचल की सबसे फेमस और रसीली मिठाई लौंगलता के बारे में बता रहे हैं।

Credit: canva

गंजी खोपड़ी पर लगाएं प्याज

​लौंगलता बानने की सामग्री ​

आप लौंगलता घर में भी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको मावा, घी, मैदा, चीनी और पानी चाहिए।

Credit: canva

पहला स्टेप

लौंगलता बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा और घी डालकर अच्छे से मिला लीजिए। इसके बाद मैदे में थोड़े-थोड़े पानी डालते हुए लौंगलता के लिए हल्का मुलायम आटा गूंथकर तैयार कर लीजिए।

Credit: canva

दूसरा स्टेप

अब एक बाउल में मावा और इलायची पाउडर डालकर एक अच्छा भरावन तैयार कर लें। दूसरी ओर चाशनी भी बना लें।

Credit: canva

तीसरा स्टेप

अब मैदे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर बेलन से पूरी के साइज का गोले आकार में पट्टी बेल लीजिए और फिर पट्टी बेलने के बाद इसके ऊपर से अच्छे से पानी लगाएं।

Credit: canva

चौथा स्टेप

इसके बाद पट्टी के ऊपर थोड़े से मावा का भरावन रखें और फिर इसे पानी लगाकर चिपकाए। फिर इसके बाद अब ऊपर से मोड़कर चिपकाकर इसका लौंगलता बना लीजिए।

Credit: canva

पांचवा स्टेप

अब लौंगलता को तलने के लिए कड़ाही में तेल को गर्म कर लें और सुनहरे रंग में होने तक फ्राई कर लें। फ्राई करने के बाद इसे तुरंत चाशनी में डालकर रख दें।

Credit: canva

हलवाई की रेसिपी

इस तरह से आप एकदम हलवाई जैसे लौंगलता घर पर एक बार बनाकर हफ्ते भर तक आराम से खा सकते हैं क्योंकि यह जल्दी खराब नहीं होगा।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ातीं हैं बजरंगी भाईजान की मुन्नी.. सूट में देख हार बैठेंगे दिल

ऐसी और स्टोरीज देखें