​छोटे दामाद राघव को इस क्यूट नाम से बुलाती हैं प्रियंका चोपड़ा की मां, मतलब है मजेदार​

Srishti

Jun 1, 2024

परि की शादी

परिणीति चोपड़ा ने साल 2023 में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से शादी की थी।

Credit: instagram

मुसलमान मर्द क्यों लगाते हैं काजल?

प्रियंका की मम्मी

इस शादी में भले ही प्रियंका चोपड़ा नहीं पहुंच पाईं लेकिन उनकी मम्मी मधु चोपड़ा ने परिणीति की शादी के सारे फंक्शन अटेंड किए थे।

Credit: instagram

पीपल का इतिहास

अनोखा नाम

मधु चोपड़ा ने परिणीति के पियाजी को बड़ा ही अनोखा नाम भी दिया है, जिसका मतलब भी काफी मजेदार है

Credit: instagram

छोटे दामाद

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया कि वो अपने घर के छोटे दामाद यानी राघव चड्ढा को किस नाम से बुलाती हैं।

Credit: instagram

बीबा बच्चा

दरअसल, मधु अपने दामाद राघव को 'बीबा बच्चा' कहती हैं। 'बीबा बच्चा' का मतलब एक सज्जन बच्चा है।

Credit: instagram

पंजाबी लोग

पंजाबी लोग किसी नौजवान की तारीफ करने के लिए यही शब्द का इस्तेमाल करते हैं। मधु भी अपने दामाद जी को यही बुलाती हैं।

Credit: instagram

परफेक्ट कपल

मधु ने इसी इंटरव्यू में परिणीति और राघव को परफेक्ट कपल भी बताया और कहा कि दोनों के बीच अच्छे कनेक्शन हैं।

Credit: instagram

घर के लोग

बता दें कि परिणीति और राघव ने पंजाबी रीति रिवाज से ही शादी की थी, जिसमें घर के लोग और दोस्त-रिश्तेदार शामिल हुए।

Credit: instagram

​नो गिफ्ट पॉलिसी​

इस शादी में परि और राघव ने नो गिफ्ट पॉलिसी रखी थी, जिसका मतलब है कि कोई भी गिफ्ट लेकर न आए सिर्फ अपना आशीर्वाद दे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गर्मी के लिए बेस्ट हैं कच्चे दूध से बने ये 9 फेस पैक, दूध-सी उजली होगी स्किन

ऐसी और स्टोरीज देखें