Jun 1, 2024
परिणीति चोपड़ा ने साल 2023 में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा से शादी की थी।
Credit: instagram
इस शादी में भले ही प्रियंका चोपड़ा नहीं पहुंच पाईं लेकिन उनकी मम्मी मधु चोपड़ा ने परिणीति की शादी के सारे फंक्शन अटेंड किए थे।
Credit: instagram
मधु चोपड़ा ने परिणीति के पियाजी को बड़ा ही अनोखा नाम भी दिया है, जिसका मतलब भी काफी मजेदार है
Credit: instagram
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में मधु चोपड़ा ने बताया कि वो अपने घर के छोटे दामाद यानी राघव चड्ढा को किस नाम से बुलाती हैं।
Credit: instagram
दरअसल, मधु अपने दामाद राघव को 'बीबा बच्चा' कहती हैं। 'बीबा बच्चा' का मतलब एक सज्जन बच्चा है।
Credit: instagram
पंजाबी लोग किसी नौजवान की तारीफ करने के लिए यही शब्द का इस्तेमाल करते हैं। मधु भी अपने दामाद जी को यही बुलाती हैं।
Credit: instagram
मधु ने इसी इंटरव्यू में परिणीति और राघव को परफेक्ट कपल भी बताया और कहा कि दोनों के बीच अच्छे कनेक्शन हैं।
Credit: instagram
बता दें कि परिणीति और राघव ने पंजाबी रीति रिवाज से ही शादी की थी, जिसमें घर के लोग और दोस्त-रिश्तेदार शामिल हुए।
Credit: instagram
इस शादी में परि और राघव ने नो गिफ्ट पॉलिसी रखी थी, जिसका मतलब है कि कोई भी गिफ्ट लेकर न आए सिर्फ अपना आशीर्वाद दे।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स