गले में सांप लटकाकर यहां-वहां घूमतीं हैं ये हसीनाएं, प्रियंका के पास तो है पूरा नाग परिवार

Mar 18, 2024

अवनि बागरोला

ऐश्वर्या राय का नेकलेस

अतरंगी स्टाइल की ज्वेेलरी पहनने का फैशन बॉलीवुड में सालों से चल रहा है। ऐसा ही फैशन गले में सांप वाले नेकलेस पहन अदाएं बिखेरने का भी है। जिसमें ऐश का ये ब्लू सिल्वर नेकलेस नंबर वन है।

Credit: Instagram

करीना का गोल्डन नेकलेस

ऐश्वर्या जैसे ही करीना का ये Y शेप का गोल्डन डायमंड जड़ा हुआ सांप का नेकलेस चोकर भी कमाल लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

शिल्पा नहीं पीछे

गले में सांप लटाकर हुस्न बिखेरने में शिल्पा शेट्टी भी पीछे नहीं हैं। सिल्वर चेन में सांप के मुंह वाला पेन्डेंट और डायमंड एमरल्ड की स्नेक रिंग्स भी बहुत फैशनेबल हैं।

Credit: Instagram

प्रियंका का नाग परिवार

प्रियंका के पास तो पूरा का पूरा नाग परिवार है। अतरंगी लुक वाला ये नेकलेस, ब्रेसलेट और रिंग का कलेक्शन इन दिनों खूब सुर्खियों में है।

Credit: Instagram

कृति का कमाल

मोनोक्रोम लुक वाला कृति का ये स्नेक नेकलेस भी काफी अतरंगी लुक दे रहा है।

Credit: Instagram

मलाइका का नागिन लुक

हरी सीक्वेंस साड़ी के साथ मलाइका ने सिल्वर सांकल वाला नेकलेस और सिल्वर सांप का नेकलेस, ब्रेसलेट और रिंग फ्लॉन्ट की है।

Credit: Instagram

सामंथा की ज्वेलरी

6 करोड का बलगैरी का ये सर्पेंटाइन डायमंड सेट सामंथा के बोल्ड लुक में चार चांद लगा रहा है।

Credit: Instagram

गजब का फैशन

ऐसा ही सांप वाला सेट अनुष्का ने भी फ्लॉन्ट किया था।

Credit: Instagram

हाथों में भी सांप

न केवल नेकलेस बल्कि सांप के डिजाइन वाली घड़ियां भी इन दिनों खूब फैशन में हैं। जिनकी कीमत करोड़ो में है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमिताभ बच्चन की नातिन को मिला था ऐसा अतरंगी तोहफा, याद कर आज भी होती हैं शर्म से पानी पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें