Aug 27, 2024
Avni Bagrolaहालिया इवेंट के लिए प्रियंका चोपड़ा का देसी कुर्ती सलवार वाला नया लुक लेटेस्ट लुक काफी वायरल हो रहा है।
Credit: Instagram
प्रियंका ने बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक की हैवी फ्लोरल तो हल्के शिमर वाली कुर्ती बहुत ही एलिगेंट अंदाज में फ्लॉन्ट की थी।
Credit: Instagram
हल्के स्क्वेयर नेक और कट स्लीव्स वाली स्ट्रेट टाइट फिटिंग ए लाइन कुर्ती में पीसी का फिजिक और अदाएं कमाल लग रहा है।
Credit: Instagram
प्रियंका के नेवी ब्ली ग्लिटर सीक्वेन वर्क की कुर्ती पर लाल गुलाबी बेहद खूबसूरत छोटे बड़े फूलों का डिजाइन बना था तो खूब सज रहा है।
Credit: Instagram
प्रियंका ने ए लाइन कुर्ती के साथ पुराने स्टाइल जैसी हैवी चूड़ियों वाली साटन की सलवार पहनी थी।
Credit: Instagram
90s दीवा लुक रिक्रिएट करने वाली प्रियंका ने दुपट्टा भी वैस ही कैरी किया था। ऑर्गेंजा नेट का दुपट्टा पीसी ने वन शोल्डर और फॉलिंग स्टाइल में ड्रेप किया था।
Credit: Instagram
प्रियंका का ये कुर्ती लुक बहुत हद तक उनकी 90s की कुर्ती सलवार लुक से मैच कर रहा है।
Credit: Instagram
बेशक ही पीसी के इस लुक से पुराना स्ट्रेट ए लाइन की कुर्ती और चूड़ीदार सलवार का ट्रेंड दोबारा आ गया है।
Credit: Instagram
सलवार कुर्ती के साथ साथ ऐसे दुपट्टा कैरी करने का स्टाइल भी पीसी सालों से फ्लॉन्ट कर रही हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स