Mar 29, 2023
मेवाड़ के राजपरिवार (Mewar Royal Family) के पास विंटेज, क्लासिक और लग्जरी कारों का जबरदस्त कलेक्शन हैं। राजा अ रविंद सिंह मेवाड़ (Arvind Singh Mewar) और राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी विंटेज और लग्जरी कारों का पूरा ख्याल रखते हैं।
Credit: Facebook
मेवाड़ उदयपुर के राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh Mewar) कारों के शौकीन हैं। उनके पास विंटेज कार कलेक्शन में चार रोल्स-रॉयस (Rolls-Royce) कारे भी हैं. व
Credit: Facebook
कुछ समय पहले जब महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार 700 उतारी तो राजकुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इस कार को खरीदा। कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद अपने हाथों से इस एसयूवी की चाबी उदयपुर के राजकुमार को सौंपी है।
Credit: Facebook
मेवाड़ राजघराने के बाद ऐसी शानदार कारें हैं कि उनके लिए एक म्यूजियम बनवाया गया। यहां बना शैल का एक पेट्रोल पंप आज भी काम करता है, जिससे इन गाड़ियों में पेट्रोल भरा जाता है।
Credit: Facebook
मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के पास विंटेज एंड क्लासिक कार कलेक्शन में आरजेवाई 19 नंबर की ब्यूक कार देखी जा सकती है। यह कार 1946 मॉडल की है।
Credit: Facebook
मेवाड़ हाउस के पास कैडिलैक-कन्वर्टिबल और सैलून की एक जोड़ी है। ये परिवार इन कारों को रखने वाले पहले लोगों में से एक था। यह कार 1938 मॉडल की है।
Credit: Facebook
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ खुद कार चलाना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज में आप देख सकते हैं कि वह बिना चालक के चलते हैं।
Credit: Facebook
उदयपुर के राजा अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे का लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। चर्चा है कि वह जल्द राजस्थान की राजनीति में एंट्री करने वाले हैं।
Credit: Facebook
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को महाराणा प्रताप का वंशज माना जाता है। इनकी पढ़ाई उदयपुर महाराजा मेवाड़ स्कूल, अजमेर के मेयो कॉलेज और मुंबई के जीडी सोमानी स्कूल से पूरी हुई।
Credit: Facebook
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स