Jan 16, 2023

लखनऊ में कर रहे हैं प्री वेडिंग शूट, तो बेहतरीन हैं ये जगहें

किशोर जोशी

गोमती रिवर फ्रंट

गोमती रिवर फ्रंट यानी युवाओं का सबसे पसंदीदा जगह। यह प्री वेडिंग शूट के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ कुछ पल सुकून से बिताने की जगह भी है।

Credit: Twitter

सतखंडा पैलेस

इमारत की विशेषता यह है कि हर मंजिल अपने से नीचे वाली मंजिल से छोटी होती गई है और साथ ही साथ बनावट में भी बदलाव आता गया है। आप लखनऊ में प्री-वेडिंग शूट लोकेशन के लिए इस स्मारक का चुनाव कर सकते हैं।

Credit: Twitter

हुसैनाबाद घंटाघर

यह क्लॉक टॉवर रूमी दरवाजा के निकट स्थित है जो लखनऊ के सिटीस्केप को देखने वाला एक और बड़ा विरासत स्मारक है। यह लखनऊ में प्री-वेडिंग शूट लोकेशन के लिए भी जाना जाता है।

Credit: iStock

बड़ा इमामबाड़ा

चाहे दिन का समय हो या रात का सन्नाटा, यह जगह कपल्स के लिए विभिन्न वीडियो और शूट करने की ऐसी जगह जो आगंतुकों को कभी निराश नहीं करती है।

Credit: UP-Tourism-Website

दिलकुशा गार्डन

यह स्थान अठारहवीं शताब्दी का एक घर है जो दिलकुशा क्षेत्र में अंग्रेजी बारोक शैली में बना है। यहां सबसे अधिक होने वाले प्री-वेडिंग शूट होता है।

Credit: UP-Tourism-Website

कुडियाघाट है पसंदीदा जगह

यदि आप शहर की नवाबी संस्कृति को दिखाते हुए हुए एक फोटोशूट करवाना चाहते हैं, तो बस लखनऊ में अपने प्री-वेडिंग फ़ोटोग्राफ़र से इस स्थान "कुडियाघाट" पर शूट की व्यवस्था करने के लिए कहें।

Credit: UP-Tourism-Website

लोहिया पार्क

लोहिया पार्क ना केवल मॉर्निंग वॉक के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यह प्री वेडिंग शूट के लिए एक बेहतरीन लोकेशन भी है।

Credit: UP-Tourism-Website

रूमी दरवाजा

जो कपल्स अपने प्री-वेडिंग शूट में लखनऊ की संस्कृति और अवध की वास्तविक सुंदरता को चित्रित करना चाहते हैं, वे इस स्थान पर जा सकते हैं।

Credit: UP-Tourism-Website

सिंकदर बाग

यह बाग लखनऊ में प्रेम का प्रतीक है जिसे नवाब ने अपनी रानी सिकंदर महल की याद में बनवाया था। अब यह जगह लखनऊ में प्री-वेडिंग शूट लोकेशंस के लिए सबसे मशहूर जगह के रूप में जानी जाती है।

Credit: UP-Tourism-Website

सआदत अली का मकबरा

सआदत अली का मकबरा लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क के समीप सआदत अली खां का मकबरा है। यह मकबरा अवध वास्तुकला का शानदार उदाहरण हैं। प्री वेडिंग के लिए बेहतरीन जगह है।

Credit: UP-Tourism-Website

Thanks For Reading!

Next: Khesari के पास है आलीशान घर और कारें, लिट्टी बेचने वाले की आज ऐसी है शान