Sep 11, 2023
अजीब हैं दिल्ली की इन मिठाइयों के नाम, सुनने वालों को लगता है 140 वॉट का झटका
मेधा चावलादिल्ली वाले मीठा खाने के खूब शौकीन हैं। दिलवालों की नगरी की कई मिठाइयां प्रसिद्ध हैं।
लेकिन कई मिठाइयों के नाम बहुत अजीब हैं और सुनने वालों को झटका लगता है।
पुरानी दिल्ली में काली जलेबी मिलती है जिसका जायका बेहतरीन होता है।
नाम के विपरीत दौलत की चाट एक मिठाई है जो चांदनी चौक में मिलती है।
मैंगो गोलगप्पा भी एक मजेदार मिठाई है और ये गोलगप्पा नहीं है।
सफेद गाजर का हलवा भी दिल्लीवालों को बहुत पसंद है।
कराची हलवे का खास कराची कनेक्शन नहीं है और से दिल्लीवालों का पसंदीदा है।
सोहन हलवा किसी सोहन हलवाई ने नहीं बनाया है।
साल्टेड कैरामल दरअसल स्वीटडिश है जिसमें फ्लेवर के लिए नमक मिलाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: Ragi Momos: इस तरीके से बनाएं रागी मोमोज, जी20 के शेफ भी हो जाएंगे फेल
Find out More