मेधा चावला
May 1, 2023
तृषा और ऐश्वर्या राय ने साथ में साउथ की पीरियड फिल्म पोंनियिन सेलवन में काम किया है।
Credit: Instagram
पोन्नियिन सेलवन में तृषा ने राजकुमारी कुंदावई का रोल निभाया है जो ऐश के किरदार नंदिनी को चैलेंज करती है।
Credit: Instagram
तृषा के साड़ी लुक्स बहुत चर्चा में रहते हैं और वो इनमें बहुत एलिगेंट भी दिखती हैं।
Credit: Instagram
ये साड़ी आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। तृषा की तरह आप इसे बड़े ईयररिंग्स के साथ कैरी करें।
Credit: Instagram
साउथ की लीडिंंग स्टार तृषा की तरह डार्क कलर की ऐसी साड़ी पहन सकती हैं। ये ऑफिस में भी अच्छी लगेगी।
Credit: Instagram
सिल्क साड़ी का ये अंदाज बहुत ग्रेसफुल है। चोकर नेकलेस के साथ इस प्यारी साड़ी को पहनें।
Credit: Instagram
क्वीन लुक के लिए तृषा के इस साड़ी स्टाइल से इंस्पायर हो सकती हैं।
Credit: Instagram
साड़ी में अगर आपको ग्लैम लुक चाहिए तो तृषा की तरह हॉल्टर ब्लाउज के साथ वर्क वाली साड़ी पहनें।
Credit: Instagram
साड़ी में ये स्टाइल कैसा लगेगा- एक बार ये अंदाज कैरी करें, फिर देखें पार्टी में आपका ही जलवा होगा।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स