Dec 30, 2022

पीएम मोदी की मम्मी हीराबेन मोदी की जिंदगी से मिलती हैं ये बड़ी सीख

Medha Chawla

पंचतत्व में विलीन हुई हीराबेन मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। पीएम मोदी ने अपनी मां की चिता को मुखाग्नि दी है।

Credit: Twitter

मां से मिलती थी प्रेरणा

हीराबेन मोदी ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। पीएम मोदी कई मौके पर कह चुके हैं कि उन्हें देशसेवा की प्रेरणा अपनी मां से मिली है।

Credit: Twitter

हर मुश्किल का किया सामना

हीराबेन मोदी का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था। 15-16 साल में उनकी शादी हो गई थीं। उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया था।

Credit: Twitter

मां से मिली थी प्रेरणा

नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा था कि हीराबेन मोदी दिनभर काम करती थीं। पीएम मोदी को भी दिन में 18 घंटे काम करने की प्रेरणा मां से मिली थी।

Credit: Twitter

काम करके गुजरता पूरा दिन

हीराबेन मोदी की खास दोस्त ने कहा था कि वह पूरा दिन काम में व्यस्त रहती थीं। उनका डेली रूटीन केवल काम और अपने बच्चों के साथ गुजरता था।

Credit: Twitter

बच्चों को दी ये शिक्षा

प्रह्लाद मोदी के मुताबिक हीराबेन बहुत धार्मिक थी। वह अपने बच्चों से कहती थीं कि अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दें।

Credit: Twitter

पढ़ती थीं धार्मिक पुस्तकें

हीराबेन मोदी ने ज्यादा पढ़ाई लिखाई नहीं की थी। हालांकि, वह धार्मिक पुस्तक जरूर पढ़ा करती थीं।

Credit: Twitter

कभी नहीं लिया उधार

हीराबेन मोदी ने काफी गरीबी और संघर्ष देखा था लेकिन, कभी उन्होंने उधार नहीं लिया था। यही सीख उन्होंने अपने बच्चों को भी दी।

Credit: Twitter

पीएम मोदी को दिया था ये मंत्र

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: HINA KHAN के पार्टी लुक्स, न्यू ईयर सेलिब्रेशन में इस तरह हों तैयार