ये खास चीजें हैं PM मोदी की चुस्ती फुर्ती का राज, तभी इस उम्र में भी नहीं होती थकान

रितु राज

Feb 21, 2024

​73 साल के जवान पीएम​

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना सिर्फ अपनी कार्यशैली बल्कि अपनी फिटनेस को लेकर भी अकसर चर्चा में रहते हैं। 73 साल के हो चुके पीएम खुद बता चुके हैं कि वह इस उम्र में भी 18-20 घंटे बिना थके काम कर लेते हैं।​

Credit: facebook

​थकते नहीं पीएम​

ऐसे में शायद हर कोई जानना चाहता हो कि पीएम मोदी ऐसा क्या खाते हैं कि उन्हें थकान नहीं होती। आइए जानते हैं पीएम मोदी का डाइट प्लान:

Credit: facebook

​शाकाहारी और सिंपल डाइट​

​पीएम मोदी शाकाहारी हैं और बेहद सिंपल डाइट लेते हैं। अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए पीएम नियमित तौर पर योग और व्यायाम भी करते हैं। ​

Credit: facebook

सहजन का पराठा

पीएम ने खुद बताया है कि वह सप्ताह में एक दो बार सहजन का पराठा जरूर खाते हैं। दरअसल सहन में कई औषधीय गुण होते हैं। सहजन रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

Credit: facebook

गुजराती खिचड़ी

​पीएम सप्ताह में तीन दिन गुजराती तरीके से पकी खिचड़ी भी खाते हैं। पीएम की यह पसंदीदा खिचड़ी सिर्फ चावल, मूंग की दाल, हल्दी और नमक से तैयार होती है।​

Credit: facebook

हल्दी

​पीएम मोदी नियमित तौर पर हल्दी का सेवन जरूर करते हैं। जब तक उनकी मां जीवित थीं वह उनसे पूछा भी करती थीं कि हल्दी खा रहे हो ना। ​

Credit: facebook

दही

​पीएम रोजाना दही खाते हैं। उनके भोजन में दही का रहना जरूरी है। दही में कई लाभकारी विटामिन और खनिज पाए जाते हैं।​

Credit: facebook

हिमाचली मशरूम

​पीएम हिमाचली मशरूम, जिसे मोरल मशरूम भी कहा जाता है, बड़े चाव से खाते हैं। इस पहाड़ी मशरूम में भरपूर मात्रा में विटामिन बी मौजूद होती है। यह मशरूम दिल की बीमारियों से भी दूर रखते हैं।​

Credit: facebook

आप भी करें फॉलो

​प्रधानमंत्री मोदी जैसी लाइफस्टाइल और डाइट अपनाकर आप भी अपने अंदर ऊर्जा बरकरार रख सकते हैं। ऐसी लाइफस्टाइल आपको काफी उम्र तक जबरदस्त जोश और एनर्जी से भरे रह सकते हैं।​

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमीन सयानी की बेमिसाल आवाज का सीक्रेट था यह खास '4S' फार्मूला

ऐसी और स्टोरीज देखें