Sep 24, 2023

​सातों जनम आपके आगे पीछे मंडराएंगे पतिदेव, बस करवा चौथ पर पिंक सूट पहन करें श्रृंगार

अवनि बागरोला

बेबी पिंक शरारा सेट

करवा चौथ पर बहुत ही क्लासी लुक के लिए कियारा जैसा शरारा और रफल जैकेट का कॉम्बिनेशन बेहतरीन लगेगा। वाइट कुर्ती भी इस शरारा के साथ पहन सकते हैं।

Credit: Instagram

फ्रॉक कुर्ती

गुलाबी रंग की ये फ्रॉक पैटर्न वी नेक कुर्ती और प्लाजो भी कुछ कम नहीं लग रहा है। कंट्रास्ट ज्वेलरी संग ये बेस्ट लगेगा।

Credit: Instagram

बनारसी सूट

कातिल लुक वाला रश्मिका का ये बनारसी शरारा सेट काफी हसीन लग रहा है।

Credit: Instagram

लहरिया सूट

लहरिया वाला ये अनन्या का सूट भी करवा चौथ के लिए प्यारा ऑप्शन है।

Credit: Instagram

हैवी वर्क सूट

हैवी वर्क वाला ये गुलाबी सूट मांग टीका और झुमकियों के साथ बेहद ही प्यारा लुक देगा। स्ट्रेट कुर्ती को आप लेगिंग या प्लाजो संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी सूट

चिकनकारी वर्क वाला ये शरारा सेट भी करवा चौथ पर स्टाइल करने के लिए गजब है। आप इसके साथ ग्रीन कंट्रास्ट की ज्वेलरी पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

पोल्का डॉट कुर्ती

पोल्का डॉट कुर्ती और गोल्डन प्लाजो की जोड़ी अपने आप में ही बढ़िया है।

Credit: Instagram

एम्ब्रॉयडरी सूट

मल्टीकलर एम्ब्रॉयडरी वाला ये सूट सेट गर्ल्स पर खूब जचेगा।

Credit: Instagram

सिंपल कुर्ती

सिंपल और सुंदर लुक वाली श्रद्धा कपूर की ये कुर्ती चौथ पर खूब खिलेगी। आप इसको बिना दुपट्टे भी स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेटियों से करते हैं अगर प्यार, तो रखें उसका ये क्यूट निकनेम

ऐसी और स्टोरीज देखें