Dec 24, 2023
शर्ट के साथ स्कर्ट का कॉम्बो देखने में काफी क्लासी लगता है। अगर आप पार्टी में लंबी दिखना चाहती हैं तो ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।
Credit: canva
इस तरह के ऑउटफिट्स हर तरह के बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहते हैं। बता दें कि ऐसी ऑउटफिट आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
Credit: canva
शिमर में लॉन्ग या शॉर्ट, दोनों की ड्रेसेस कमाल लगते हैं। इन्हें अगर एक बेल्ट के साथ भी कैरी किया जाए तो पार्टी में सबसे हसीन आप ही लगेंगी।
Credit: canva
नए साल की पार्टी अगर दिन में है तो आप एम्ब्रॉयडर्ड ए-लाइन ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस की डिजाइन इसे स्पेशल बनाती है और आप इसे हाउस पार्टी के साथ-साथ ऑफिस पार्टी में भी पहन सकती हैं।
Credit: canva
रैप टियर्ड ड्रेसेस दिखने में थोड़े सिंपल लेकिन एलिगेंट लगते हैं। कंफर्ट पसंद करने वाली महिलाओं के लिए ये ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है।
Credit: canva
मल्टीकलर प्लीटेड ड्रेस भी न्यू ईयर पार्टी के लिए बढ़िया है। अगर नए साल पर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो इसे कैरी करके ले जाया जा सकता है। ये ड्रेस बहुत अच्छा लुक देने वाली है।
Credit: canva
ये डेनिम ड्रेस भी न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस है। वैसे ये विंटर सीजन के हिसाब से भी ठीक रहेगी। इसका फेब्रिक मोटा होता है जिसकी वजह से ये आपको ठंड से भी बचाएगी।
Credit: canva
ज्वेल नेक क्रॉप टॉप पार्टी के हिसाब से ही डिज़ाइन किया गया है। तो ये न्यू ईयर पार्टी की ड्रेस बन सकती है। इसका ज्वेल नेक पार्टी में परफेक्ट लुक देगा।
Credit: canva
प्रिंटेड ए- लाइन ड्रेस काफी क्यूट है, अगर आप दिन के समय में न्यू ईयर पार्टी करने वाले हैं तो उसके लिए ये बेस्ट है।
Credit: canva
Thanks For Reading!