May 14, 2023
हम सभी अपने खाने को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं कि ये साफ सुथरा हो और हाइजीन के साथ हो
Credit: unsplash
खाने में अगर कभी कोई कंकड़ या छोटा पत्थर निकल भी आता है तो उससे खाने का स्वाद खराब हो जाता है और उस खाने को खा नहीं पाते हैं
Credit: unsplash
लेकिन हम कहें कि किसी के खाने में कंकड़ और पत्थर मिलाकर दिए जाएं वो उसे प्रेम से खा ले तो आप भी कहेंगे कि ऐसा हो नहीं सकता
Credit: unsplash
मुर्गी पालने वाले लोग बताते हैं कि मुर्गियों (Chickens) को दाने के साथ कंकड़ खिलाया जाता है क्योंकि ऐसा करने के तमाम फायदे हैं
Credit: unsplash
मुर्गियों को हर रोज उनके खाने में कंकड़ मिला कर खिलाया जाता है, इसके पीछे की वजह भी अलग ही है उसे जान लें
Credit: unsplash
मुर्गियों को चारे के साथ कंकड़ और पत्थर का पिसा हुआ बारीक चूरा खिलाया जाता है
Credit: unsplash
मुर्गी पालने वाले बताते हैं कि वो ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि ऐसा करने से मुर्गियों के अंडे पर खास असर पड़ता है
Credit: unsplash
जानकार बताते हैं कि क्योंकि इसे खाने से मुर्गियों के अंडे मजबूत होते हैं
Credit: unsplash
बताते हैं कि कंकड़ खाने के बाद जब मुर्गियां अंडा देती हैं तो इनके टूटने का खतरा भी बहुत कम हो जाता है
Credit: unsplash
कंकड़ खिलाने की वजह से अंडे का बाहरी सेल काफी मजबूत हो जाता है जिसकी वजह से अंडा आसानी से टूटता नहीं है
Credit: unsplash
इन कंकड़ों को हजम करने में मुर्गियों को कोई भी दिक्कत नहीं आती है साथ ही इसका उनके स्वास्थ्य पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है
Credit: unsplash
Thanks For Reading!
Find out More