May 14, 2023

​मुर्गियों को दाने के साथ क्यों खिलाते हैं कंकड़-पत्थर? ये है वजह​

Ravi Vaish

​खाने को लेकर बेहद संवेदनशील​

हम सभी अपने खाने को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं कि ये साफ सुथरा हो और हाइजीन के साथ हो

Credit: unsplash

​खाने का स्वाद​

खाने में अगर कभी कोई कंकड़ या छोटा पत्थर निकल भी आता है तो उससे खाने का स्वाद खराब हो जाता है और उस खाने को खा नहीं पाते हैं

Credit: unsplash

​खाने में कंकड़​

लेकिन हम कहें कि किसी के खाने में कंकड़ और पत्थर मिलाकर दिए जाएं वो उसे प्रेम से खा ले तो आप भी कहेंगे कि ऐसा हो नहीं सकता

Credit: unsplash

​बात मुर्गियों के खाने की​

मुर्गी पालने वाले लोग बताते हैं कि मुर्गियों (Chickens) को दाने के साथ कंकड़ खिलाया जाता है क्योंकि ऐसा करने के तमाम फायदे हैं

Credit: unsplash

​रोज के खाने में कंकड़ मिलाकर देते हैं​

मुर्गियों को हर रोज उनके खाने में कंकड़ मिला कर खिलाया जाता है, इसके पीछे की वजह भी अलग ही है उसे जान लें

Credit: unsplash

​पत्थर का पिसा हुआ चूरा भी खिलाते हैं​

मुर्गियों को चारे के साथ कंकड़ और पत्थर का पिसा हुआ बारीक चूरा खिलाया जाता है

Credit: unsplash

​मुर्गियों के अंडे पर खास असर​

मुर्गी पालने वाले बताते हैं कि वो ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि ऐसा करने से मुर्गियों के अंडे पर खास असर पड़ता है

Credit: unsplash

​मुर्गियों को कंकड़ क्यों खिलाते हैं​

जानकार बताते हैं कि क्योंकि इसे खाने से मुर्गियों के अंडे मजबूत होते हैं

Credit: unsplash

​जब मुर्गियां अंडा देती हैं तो​

बताते हैं कि कंकड़ खाने के बाद जब मुर्गियां अंडा देती हैं तो इनके टूटने का खतरा भी बहुत कम हो जाता है

Credit: unsplash

​अंडा आसानी से टूटता नहीं है​

कंकड़ खिलाने की वजह से अंडे का बाहरी सेल काफी मजबूत हो जाता है जिसकी वजह से अंडा आसानी से टूटता नहीं है

Credit: unsplash

​मुर्गियों की सेहत पर नहीं पड़ता कोई फर्क​

इन कंकड़ों को हजम करने में मुर्गियों को कोई भी दिक्कत नहीं आती है साथ ही इसका उनके स्वास्थ्य पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है

Credit: unsplash

Thanks For Reading!

Next: सगाई के लिए परफेक्ट है परिणीति से लेकर प्रियंका का ये लहंगा स्टाइल