पैरों की शोभा बढ़ाते हैं ऐसे खूबसूरत पायल-पाजेब, तीसरा वाला तो सावन के लिए है एकदम बेस्ट

Srishti

Jul 29, 2024

मीनाकारी पायल

मीनाकारी पायल आजकल काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के पायल मेहंदी लगे पैरों में तो और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।

Credit: instagram

हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेज

घूंघरू पायल

घूंघरू वाले ऐसे पायल को कई लोग पाजेब भी कहते हैं। ये काफी हैवी और खूबसूरत होते हैं। इस तरह के पायल को सूट या साड़ी के साथ आसानी से पहना जा सकता है।

Credit: instagram

कुंदन पायल

कुंदन वाले पायल अब फैशन में आए हैं। ये सुहागन महिलाओं के श्रृंगार में चार चांद लगाते हैं। इस पायल में नीचे मोती की लटकन होती है।

Credit: instagram

चांदी की पायल

कई सारी महिलाएं सिर्फ चांदी के पायल पहनती हैं। चांदी की पायल वैसे भी पैरों में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। इनकी छन-छन की आवाज पूरे घर में रौनक लाती है।

Credit: instagram

सोने की पायल

वैसे तो सोने की पायल को शुभ नहीं मानते, लेकिन कुछ घरों में सोने के पायल भी महिलाएं पहनती हैं। ऐसे में ये डिजाइन रोज कैरी करने के लिए बेस्ट है।

Credit: instagram

ट्रेंडी डिजाइन

पायल का ये सबसे ट्रेंडी डिजाइन है। इस तरह के डिजाइन मेहंदी वाले पैरों में तो कमाल लगते हैं। ये दिखने में हैवी होते हैं लेकिन असल में इनका वजन काफी कम होता है।

Credit: instagram

मोती वाले पायल

मोती वाले पायल भी आजकल काफी डिमांड में हैं। इस तरह के पायल न सिर्फ खूबसूरत बल्कि क्लासी भी दिखते हैं।

Credit: instagram

सिंपल चेन डिजाइन

अगर आपको ज्यादा लटकन झटकन वाले पायल नहीं पसंद तो इस तरह के डिजाइन आपके लिए बेस्ट हैं। ये सिंपल भी होते हैं

Credit: instagram

राजस्थानी डिजाइन

पायल के ऐसे राजस्थानी डिजाइन सबसे अलग और हसीन नजर आते हैं। इस तरह के डिजाइन की मार्केट में भी काफी डिमांड है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है उत्तराखंड की ऑल टाइम फेवरेट मिठाई, पीएम मोदी भी हैं फैन

ऐसी और स्टोरीज देखें