चौड़े पैरों पर खूब जचेंगे पायल के ये नए डिजाइन, देखें पायल के 10 ट्रेंडी-क्लासी डिजाइन्स

Srishti

May 30, 2024

​डोली बारात डिजाइन​

डोली बारात डिजाइन वाले पायल आपको काफी स्टाइलिश लुक देते हैं। अगर आप अपने लिए कोई यूनिक लुक तलाश रही हैं तो ये आपके लिए बेस्ट है।

Credit: instagram

Water Park In Delhi

​कुंदन-मोती पायल​

इस तरह का डिजाइन आजकल काफी चलन में नजर आ रहा है। इसमें सिल्वर कलर के घुंघरू भी लगे हुए है, जो इसे एक स्टाइलिश लुक दे रहे हैं।

Credit: instagram

आज का राशिफल

​मल्टी लेयर पायल​

इस तरह का डिजाइन देखने में काफी बोहो लुक देता नजर आ रहा है। ऐसा डिजाइन आप इंडो-वेस्टर्न से लेकर सिंपल सूट तक के साथ कैरी कर सकती हैं।

Credit: instagram

Homemade Protein Powder

​मल्टी कलर पायल​

इस तरह के मल्टी कलर पायल महिलाओं को खूब आकर्षित करते हैं। ये आप किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

Credit: instagram

​पीकॉक डिजाइन​

मोतियों की पायल में बना ये मोर का डिजाइन काफी मॉडर्न और यूनिक नजर आ रहा है। ऐसे पायल हल्के आउटफिट के साथ खूब जचते हैं।

Credit: instagram

कड़ा पायल

इस तरह के खूबसूरत कड़ा पायल आपके पैरों की शोभा बढ़ा देते हैं। ऐसे पायल में लुक काफी क्लासी नजर आता है।

Credit: instagram

हैवी स्टोन डिजाइन

हल्के से पायल में भी हैवी स्टोन लगा हो तो इनका लुक निखर जाता है। ऐसे पायल ब्राइड और अनमैरिड कोई भी बड़ी आसान से कैरी कर सकता है।

Credit: instagram

सोने के पायल

कई सारी जगहों पर सोने के पायल अशुभ माने जाते हैं। वहीं, कुछ जगहों पर लड़कियां बड़े शौक से इन्हें पहनती हैं। ये देखने में बहुत गॉर्जियस लगते हैं।

Credit: instagram

मोती पायल

सफेद मोती लगे हुए ऐसे पायल लहंगे, सूट या शरारे के साथ खूब खिलते हैं। ऐसे पायल के यूनिक डिजाइन इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में भी है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर वक्त एक-दूसरे के साड़ी-गहने पहनती हैं अंबानी बहुएं, रिलायंस की मालकिन भी करती हैं रिपीट

ऐसी और स्टोरीज देखें