रशियन होकर भी इतनी संस्कारी हैं पवन कल्याण की तीसरी बीवी, सूट-साड़ी में ढाती हैं कहर

Srishti

Jun 9, 2024

तीसरी बीवी

आंध्र प्रदेश से पवन कल्याण की जीत के बाद सिर्फ वो ही नहीं उनकी तीसरी पत्नी भी खूब चर्चा में हैं।

Credit: instagram

Maharana Pratap Jayanti 2024

रशियन हैं अन्ना

पवन कल्याण की तीसरी बीवी अन्ना लेजनेवा रशियन हैं, जो अपनी खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना रही हैं।

Credit: instagram

आज का राशिफल

संस्कारी हैं अन्ना

रशियन होने के बावजूद अन्ना लेजनेवा इतनी संस्कारी हैं कि सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ भी होती है।

Credit: instagram

IRCTC Himachal Package

सिल्क साड़ी

अक्सर ही अन्ना की सूट या साड़ी में तस्वीर वायरल होती है। यहां भी उन्होंने सिल्क की खूबसूरत साड़ी पहनी है।

Credit: instagram

रेड सूट

अन्ना ने इस फोटो में लाल रंग का फ्लोरल सूट पहना है। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग रेड दुपट्टा भी कैरी किया है।

Credit: instagram

कॉटन साड़ी

अन्ना की ये फोटो तब की है जब पवन चुनाव की रैलियां कर रहे थे। यहां मिसेज कल्याण ने लाल रंग की कॉटन साड़ी पहन रखी है। साथ ही उनके माथे पर सिंदुर और बिंदी देखा जा रहा है।

Credit: instagram

नीला कुर्ता

एक रैली के दौरान अन्ना लेजनेवा नीले रंग के कुर्ते में नजर आई थीं। इंडियन कपड़े पवन की बीवी पर खूब खिलते हैं।

Credit: instagram

पवन की लव स्टोरी

बता दें पवन और अन्ना की मुलाकात साल 2011 में फिल्म 'तीन मां' की शूटिंग के दौरान हुई थी। यहीं से इनकी दोस्ती प्यार में बदली।

Credit: instagram

अन्ना और पवन की शादी

फिर साल 2013 में पवन ने अन्ना से शादी कर ली। उनकी बेटी को भी अपनाया। फिलहाल इन दोनों का एक 7 साल का बेटा मार्क शंकर पवनोविच है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 'सीधे बनें, बेवकूफ नहीं..', जया किशोरी की इन बातों में छिपी है सफलता की तिजोरी की चाभी

ऐसी और स्टोरीज देखें