​ढीली-ढाली अतरंगी ड्रेस में बेबी बंप छिपा रहीं परिणीति चोपड़ा? फोटोज देख नहीं होगा यकीन

Mar 28, 2024

अवनि बागरोला

परी और दिलजीत की जोड़ी

फिल्म अमर सिंह चमकीला में बेहतरीन रोल निभाने वाले परिणीति और दिलजीत दोसांझ दोनों ही खूब सुर्खियों में हैं।

Credit: Instagram

Eid Mehndi designs

फिल्म का प्रमोशन

फिल्म के हालिया प्रमोशन इवेंट की फोटोज भी खूब वायरल हो रही है। प्रमोशन के लिए दोनों ही काफी स्टाइलिश लुक वाले कपड़ों में पहुंचे थे।

Credit: Instagram

परी की ड्रेस

प्रमोशन के लिए परी ने खास काले रंग की मैक्सी ड्रेस पहनी थी। थोड़े से अतरंगी मगर स्टाइलिश ड्रेस में परी काफी अलग अलग सी लगीं।

Credit: Instagram

लूज कपड़े

परिणीति की ये बैगी लुक वाली साटन फैब्रिक की डीप वी नेक काफ्तान ड्रेस काफी अनोखी लग रही है।

Credit: Instagram

छिपाया बेबी बंप

स्टाइलिश ओवरसाइज्ड काफ्तान ड्रेस देख कई लोग परी की प्रेगनेंसी का अंदाजा लगा रहे हैं। कई फोटोज में ऐसा लग रहा है, जैसे वे बेबी बंप छिपा रही हैं। हालांकि अभी तक ऐसी कोई खबर कन्फर्म नहीं है।

Credit: Instagram

मॉडर्न लुक

हालांकि मॉडर्न लुक वाली ये ड्रेस न्यू मॉम्स पर काफी अच्छी लगेंगी।

Credit: Instagram

स्टाइलिंग टिप्स

सिंपल सी ड्रेस को परी ने गोल्ड सांकल डिजाइन की चेन और स्टेटमेंट रिंग के साथ स्टाइल किया था।

Credit: Instagram

कैसे लगेंगी कमाल

आप ऐसी ड्रेस को कॉर्सेट या स्कर्ट जैसे भी स्टाइल कर सकती हैं। हील्स के बजाय बूट्स भी ऐसी मैक्सी फ्लोई ड्रेसेज पर अच्छे लगते हैं।

Credit: Instagram

ढीले ढाले कपड़े

ब्लैक ड्रेस के साथ साथ परी की ये पीली ड्रेस देख भी कई लोगों ने प्रेगनेंट होने का सवाल पूछा था।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दो पीढ़ी पुराना हार पहन इस एक्ट्रेस ने लगवाई हल्दी, ऐसे पूरा किया बचपन का सपना

ऐसी और स्टोरीज देखें