Oct 4, 2023

​​परी-आलिया ने शादी में पहने खास लाल लहंगे, करवा चौथ पर ट्राई कर लगेंगी कमाल

अवनि बागरोला

मिरर वर्क लहंगा

लाल रंग का ये मिरर वर्क लहंगा करवा चौथ पर पहनने के लिए एकदम ही बेस्ट है। आप इसे कंट्रास्ट वाले ग्रीन नेकलेस संग पेयर अप कर सकती हैं।

Credit: Instagram

चिकनकारी लहंगा

अथिया का ये लाल सिंपल एलिगेंट चिकनकारी लहंगा भी बहुत प्यारा लुक दे रहा है। आप इसे सीक्वेंस या साटन की चोली संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

गोटा पत्ती वर्क लहंगा

लाल हैवी गोटा पत्ती वर्क का लहंगा भी बहुत कमाल लग रहा है। गोल्डन ज्वेलरी के साथ करवा चौथ के लिए आप इसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Credit: Instagram

सीक्वेंस लहंगा

लाल सीक्वेंस लहंगा इन दिनों खूब फैशन में है, आप जान्हवी जैसे हॉट लुक के लिए इसे सिल्वर लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

Credit: Instagram

गुजराती जरी वर्क लहंगा

गुजराती टच वाला ये जरी वर्क रॉयल लहंगा भी सीधे पल्ले के दुपट्टे के साथ खूब जमेगा।

Credit: Instagram

गोल्डन बॉर्डर लहंगा

मोटी गोल्डन बॉर्डर वाला ये लाल लहंगा भी करवा चौथ के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। गोल्डन झुमकों के साथ आप भी इसे लंबी स्लीव्स के ब्लाउज पर पहने।

Credit: Instagram

सीक्वेंस चिकनकारी लहंगा

करीना का ये लाल सीक्वेंस और चिकनकारी वर्क का लहंगा भी पिया का दिल जीतने के लिए काफी है।

Credit: Instagram

पैच वर्क लहंगा

आलिया का ये लाल गुजराती राजस्थानी पैच वर्क वाला लहंगा स्टाइलिश लुक के लिए बहुत अच्छा है। आप भी इसे हॉल्टर नेक चोली संग पहन सकती हैं।

Credit: Instagram

स्टाइलिश लहंगा

मॉडर्न टच वाला परिणीति की ये वन शोल्डर चोली और स्कर्ट स्टाइल लहंगा खूब खिल रहा है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पेरिस से दिखी आराध्या की ऐसी तस्वीरें, मम्मी ऐश्वर्या और इस स्टार संग ली सेल्फी

ऐसी और स्टोरीज देखें