May 13, 2023
BY: अवनि बागरोलाआम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा स्टाइल में किसी से कम नहीं हैं। राघव का ये ब्लैक लेदर वाला ब्लैज़र और पैन्ट लुक काफी ज्यादा कातिल है।
Credit: Instagram
विंटर्स के लिए राघव का पैन्ट-शर्ट विद ओवरकोट वाला बहुत ही क्लासी वाइब्स दे रहा है।
Credit: Instagram
क्लासिक ब्लैक फॉर्मल पैन्ट और ब्लेजर में राघव की चेहरे की चमक अलग ही लग रही है। आप शादी से लेकर ऑफिस पार्टीज में भी ये लुक ट्राई कर सकते हैं।
Credit: Instagram
काले रंग के पठानी कुर्ते-पजामे में राघव बिल्कुल देसी मुंडे वाली वाइब्स दे रहे हैं।
Credit: Instagram
स्टाइलिश सूट-बूट के साथ राघव धार्मिक लुक में भी खूब जचते हैं।
Credit: Instagram
राघव का ये सिंपल स्वेटर और पैन्ट्स वाला क्यूट लुक काफी नर्डी लेकिन अट्रेक्टिव लग रहा है।
Credit: Instagram
ट्रेडिशनल पंजाबी या गुजराती स्टाइल के लुक्स में भी राघव खूब जचते हैं। अक्सर रैलीज या इवेन्ट में वे डिफरेंट लुक ट्राई करते हैं।
Credit: Instagram
नेता वाला ये क्लासिक कुर्ता विद जैकेट लुक राघव पर भी काफी अच्छा लगता है। खासतौर से राघव सफेद पर ब्लैक बंदगले और पॉकेट वाली जैकेट पहनते हैं।
Credit: Instagram
जमे-ठमे कपड़ो के साथ ही परी के प्लेयर प्रेमी टी-शर्ट और शॉर्ट्स वाले कैजुअल अटायर में भी बढ़िया लग रहे हैं।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स