​ऐसे शाही अंदाज में आएगी परी के पिया की बारात, तय हुई ब्याह की तारीख-जगह

Sep 7, 2023

अवनि बागरोला

राघव-परिणीति

बॉलीवुड ब्यूटी परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के युवा नेता राघव चड्ढा अपनी शादी की खबरों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।

Credit: Instagram

लव मैरिज

राघव और परी ने सगाई के पहले एक दूसरे को डेट किया है, और खबरों के मुताबिक इसी महीने दोनों सात फेरे लेने वाले हैं।

Credit: Instagram

रोके की रौनक

राघव और परी ने मई में दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की थी। सगाई के लिए विदेश से प्रियंका चोपड़ा तो बड़े बड़े नेताओं ने शिरकत की थी।

Credit: Instagram

यहां करेंगे शादी

खबर है कि 24 सितंबर को लव बर्ड्स उदयपुर में बहुत ही रॉयल वेडिंग करने वाले हैं। और शादी के प्रोग्राम्स हफ्ते भर पहले से शुरू हो जाएंगे।

Credit: Instagram

जोरों पर है तैयारी

खबर है कि राघव और परी ने उदयपुर में 22 से 24 तारीख तक के लिए कम से कम चार-पांच होटलों की बुकिंग की है। शादी में देश-विदेश से मेहमान आने वाले हैं।

Credit: Instagram

वेडिंग वैन्यू

शाही शादी के लिए कपल ने उदयपुर का उदय विलास पैलेस और लीला पैलेस बुक किया है।

Credit: Instagram

शादी का कार्ड

सोशल मीडिया पर राघव-परी के रिसेप्शन का कार्ड खूब वायरल हो रहा है। उदयपुर में शादी कर कपल चंडीगढ़ के ताज पैलेस में रिसेप्शन देगा।

Credit: Instagram

विदेशी बहना

बहन परी की शादी के लिए प्रियंका चोपड़ा खास इंडिया आएंगी।

Credit: Instagram

नहीं हुई पुष्टि

हालांकि शादी की तारीख या तारीख आदि को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन हलचल देख जल्दी शादी होना तय माना जा सकता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ग्रेजुएट हुईं सौरव गांगुली की बिटिया, खूबसूरती देख आलिया-कियारा होंगी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें