मिस इंडिया Swaroop Sampat की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे परेश रावल, दिलचस्प है लव स्टोरी

कुलदीप राघव

May 30, 2023

आज है जन्मदिन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर आपको उनकी पत्नी से मिलवाते हैं।

Credit: BCCL/Instagram

मिस इंडिया से शादी

परेश रावल ने मिस इंडिया रह चुकीं स्वरूप संपत से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है।

Credit: BCCL/Instagram

पहली नजर का प्यार

परेश रावल ने साल 1979 में पूर्व मिस इंडिया स्वरूप संपत से शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक प्रोग्राम में हुई थी। परेश रावल को पहली नजर में ही प्यार हो गया था।

Credit: BCCL/Instagram

शादी का बना लिया मन

परेश रावल ने तय कर लिया था कि वह स्वरूप से शादी करेंगे। उन्होंने ये बात अपने दोस्त को भी बताई थी।

Credit: BCCL/Instagram

एक्टिंंग से जीता दिल

परेश रावल एक नाटक में हिस्सा ले रहे थे। उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर स्वरूप ने बैकस्टेज जाकर परेश रावल से पूछा- तुम कौन हो?

Credit: BCCL/Instagram

ब्रोशर के बहाने

स्वरूप संपत ने बताया था, 'मैंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी और मैं ब्रोशर बांट रही थी। उस दिन जब परेश रावल ने पहली बार मुझे देखा!वो ब्रोशर लेने के बहाने काउंटर पर आए और फिर थोड़ी देर में चले गए।'

Credit: BCCL/Instagram

एक साल तक नहीं की बात

सबसे मजेदार बात यह रही कि इसके बाद भी करीब सालभर तक परेश ने उनसे बात करने और दोस्ती करने की कोई कोशिश नहीं की।

Credit: BCCL/Instagram

स्वरूप ने शुरू की बात

एक इंटर कॉलेज ड्रामा कंपटीशन के दौरान जब उन्होंने परेश रावल को स्टेज पर अभिनय करते देखा, तो देखती ही रह गईं। उनकी बेहतरीन अदाकारी ने स्वरूप संपत का मन मोह लिया।

Credit: BCCL/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बी टाउन के इन सितारों को थी सिगरेट पीने की भयंकर लत, देखें कैसे छूटी आदत

ऐसी और स्टोरीज देखें